14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लहसुन की आड़ में 208 किलो डोडा चूरा ले जा रहे साला-बहनोई धरे गए

एक पिकअप में लहसुन की आड़ में डोडा चूरा तस्करी कर ले जा रहे आरोपित साला-बहनोई को गिरफ्तार कर लिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, 208 kg Doda recovered from pickup in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara, Bhilwara latest hindi news

थाना पुलिस ने भीलवाड़ा—अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में लहसुन की आड़ में डोडा चूरा तस्करी कर ले जा रहे आरोपित साला-बहनोई को गिरफ्तार कर लिया।

मांडल।
थाना पुलिस ने भीलवाड़ा—अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में लहसुन की आड़ में डोडा चूरा तस्करी कर ले जा रहे आरोपित साला-बहनोई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से दस कट्टों में भरा 208 किलो डोडा चूरा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: माफियाओं से डरे अधिकारी अवैध खनन पर कार्रवाई से कर रहे किनारा


पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर अजमेर—भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी के बाहर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी पुलिस की नाकाबंदी देख कर भीलवाड़ा की तरफ से आ रही पिकअप के चालक ने पुलिसकर्मीयों को देख कर वाहन को घुमाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने शंका के आधार पर जानकारी ली तो वे संतोषप्रद जवाब नही दे पाए। जिस पर वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी में लहसुन के नीचे 10 बोरियों में भरा 208 किलो डोडा चूरा जब्त कर लिया।

READ: अटके मामलों को मंजूरी से अवैध निर्माण को शह, परमानी के बयान के बाद बढ़े अतिक्रमण...

वहीं चालक चित्तोड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी निवासी छगन लाल(26) पुत्रा हीरा भील व उसकी पत्‍नी के भाई भोपातपुरा निवासी गोपाल (30) पुत्र नानूराम भील को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि टोल नाके के पास से माल भराया गया। जिसे अजमेर ? ले जाना था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कॉलेज गेट पर ताला लगा प्रदर्शन किया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कॉलेज के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ प्रदर्शन किया । एबीवीपी नेता विजयपाल राठौर के नेतृत्व में कॉलेज गेट पर ताला जड़ प्रदर्शन किया राठौड़ का कहना था की परीक्षाएं नजदीक है लेकिन कॉलेज में एक भी क्लास नहीं चली है। व्याख्याताओं के पद रिक्त पड़े शारीरिक शिक्षक वर्षों से नहीं है। इससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे।