27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

कीर्ति स्तंभ व चौराहा का सौंदर्यीकरण का काम पर खर्च होंगे 25 लाख

सकल दिगम्बर जैन समाज ने ली जिम्मेदारी

Google source verification

भीलवाडा. पुर रोड आरटीओ ऑफिस के निकट कीर्ति स्तम्भ व चौराहे की दशा सुधारने का काम सकल दिगम्बर जैन ने शुरू किया।आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि आचार्य विद्यासागर महाराज के 50 वें स्वर्ण जयंती दीक्षा दिवस पर कीर्ति स्तम्भ का निर्माण करवाया था, लेकिन चौराहा का विकास अधूरा था। अब यहां काम शुरू कर दिया है। सर्कल के चारों और सीढि़़यों का निर्माण कराएंगे व सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।


13 नवंबर को राजस्थान पत्रिका ने ररखरखाव को तरसा मेवाड़ का स्वागत द्वार, ऐसे में कैसे फैलेगी कीर्ति शीर्षक से समाचार को प्रखुखता से प्रकाशित किया था। इसे मुनि पुंगव सुधासागर महाराज ने अधूरे कार्य को पूर्ण करने की जिम्मेदारी आरके कॉलोनी जैन मंदिर ट्रस्ट को दी। गोधा ने बताया कि सर्कल के विकास के लिए सकल दिगम्बर जैन समाज एवं सभी मंदिरों की बैठक हुई। सर्वसम्मति से निर्णय किया कि अब इस कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा। सकल जैन समाज भीलवाडा 25 लाख रुपए एकत्रित किए है। निर्माण कार्य नरेश गोधा, अजय बाकलीवाल, राजकुमार बडजात्या, पूनम सेठी, सुभाष हुमड, विरेन्द्र छाबडा, अर्पित जैन एवं अनिल बडजात्या की देखरेख में चल रहा है।

गोधा ने बताया कि करीब 47.5 फीट ऊंचे कीर्ति स्तम्भ की कीर्ति दूर-दूर तक दिखाई दें, इसके लिए 14 फीट के प्लेटफार्म पर 33 फीट ऊंचे कीर्ति स्तम्भ का निर्माण 3 जून 2018 को शुरू हुआ। 5 नवम्बर 2018 को पूरा हो गया। इस पर लाखों रुपए व्यय किए गए। निर्माण दिगम्बर समाज के सहयोग से कराया गया। नगर विकास न्यास ने सर्किल का नाम आचार्य विद्यासागर किया था, लेकिन कीर्ति स्तम्भ के निर्माण के बाद यहां कोई काम नहीं हो सका था। अब यहां काम तेजी से चल रहा है।