26 कोरोना संक्रमित मिले
- आंकड़ा 513 तक पहुंचा, 26 दिन में 257 मरीज

भीलवाड़ा।
जिले में रविवार को दो अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 26 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें आठ जने एक दूसरे के सम्पर्क में आने तथा सात ऐसे मरीज हैं जिन्हे जुकाम व खांसी था। भीलवाड़ा के ६, गुलाबपुरा के ५, शाहपुरा ४, मांडल ४, मांडलगढ़ ३, रायपुर २, आसीन्द व सहाड़ा में १-१ मरीज मिला। अब तक मरीजों की संख्या ५१३ हो गई है। इनमें दो अन्य जिलों के हैं। एक से २६ जुलाई तक २५७ मरीज मिल चुके हैं। आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि सभी मरीजों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मांडलगढ़ के होड़ा में एक परिवार के तीन तथा मांडल में एक ही परिवार के चार जने संक्रमित पाए गए हैं।
- शास्त्रीनगर निवासी वृद्ध सांस लेने में तकलीफ होने पर तीन दिन से अस्पताल में भर्ती था।
- शास्त्रीनगर की महिला १५ दिन पहले मांउट आबू गई थी। लक्षण दिखने पर जांच करवाई।
- सुभाषनगर थाना के कांस्टेबल का ८ साल का भतीजा संक्रमित निकला।
-अम्बेडकर कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र संक्रमित मिले।
- बापूनगर की महिला ने लक्षण होने पर जांच करवाई थी।
................
- शाहपुरा खटीक मोहल्ला में युवक को तीन दिन पहले बुखार था। उसका दोस्त कोरोना पॉजिटिव आने पर जांच करवाई थी।
- शाहपुरा निवासी युवक फूलिया गेट के पास कपड़े की दुकान पर काम करता है।
- शाहपुरा के सरकारी स्कूल के पास रहने वाला युवक ट्रक चालक है। गांव आने पर उसनसे जांच करवाई थी।
- शाहपुरा फूलियागेट निवासी युवक नया बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करता है।
..........................
एक परिवार के चार जने संक्रमित
- मांडल के भोमियों का मोहल्ले में एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित निकले। पूर्व में निकले व्यक्ति की भतीजी, भतीजा, भाभी व भाई है।
होड़ा के पति, पत्नी व पुत्र संक्रमित
- मांडलगढ़ क्षेत्र के होड़ा में एक परिवार के तीन जने संक्रमित निकले। तीनों ने लक्षण पाए जाने पर जांच करवाई थी। इनमें ७० साल का पति, ६८ साल की पत्नी तथा ४६ साल का का पुत्र है।
...................
- गुलाबपुरा कुम्हार मोहल्ला निवासी युवक ने लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
- गुलाबपुरा का युवक आंगूचा स्थित कंपनी में कर्मचारी है।
- गुलाबपुरा शास्त्रीनगर निवासी युवक के लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
- गुलाबपुरा हॉजी कॉलोनी निवासी किशोरी पूर्व में संक्रमित की पुत्री है।
- गुलाबपुरा के एक कम्पनी में कर्मचारी ने लक्षण आने पर जांच करवाई।
..........
- आसीन्द का युवक ने रैण्डम जांच में संक्रमित मिला। युवक कस्बे में किसी को लक्षण होने पर जांच के लिए अस्पताल लाता था।
- सहाड़ा लाखोला निवासी पांच साल की बालिका के गुजरात से आने पर जांच करवाई थी।
- रायपुर जोगरास निवासी युवती ने लक्षण आने पर जांच करवाई थी।
- रायपुर खांखरमाला निवासी १० साल का बालक अमहदाबाद से आया था।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज