11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तेज हवा से टूटी 33 हजार विद्युत लाइन, हादसा टला

घटना के कुछ समय पहले ही घर से निकली थी युवती

less than 1 minute read
Google source verification
33 thousand electric lines broken due to strong wind, accident averted

33 thousand electric lines broken due to strong wind, accident averted

भीलवाड़ा के गांधीनगर के बसंत विहार में गुरुवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान 33 हजार विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया। यह गनीमत रही की उस समय उस जगह पर कोई भी नहीं था. जबकि यह लाइन एक मकान के पास से होकर निकल रही थी।

बसंत विहार निवासी अनिल बडौला ने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा के सामने स्थित मकान के पास से यह 33 हजार की विद्युत लाइन जा रही है जो एमटीएम मिल कॉलोनी में जा रही है। इस लाइन को यहां से हटाने के लिए पिछले दो साल से जिला प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई भी सुनवाई करने वाला नहीं है। गुरुवार को जिस समय विद्युत लाइन में ब्लॉस्ट हुआ उस समय कोई भी घर के बाहर नहीं था। बडौला ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले ही उनकी बेटी स्कूटर लेकर बाजार गई थी, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि पहले यह लाइन पुलिस लाइन की ओर से दी जाने वाली थी, लेकिन कॉलोनी को फायदा पहुंचाने के लिए गांधीनगर से लाइन डाली गई है।