23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

477 सेक्स वर्कर्स को हर माह मिलेगा सूखा राशन किट

पहचान गोपनीय रख एनजीओ के माध्यम से बांटी सामग्री390 को बांटी, नवम्बर का नहीं मिला

2 min read
Google source verification
477 workers will get dry ration kit every month in bhilwara

477 workers will get dry ration kit every month in bhilwara

भीलवाड़ा।
जिले के 477 सेक्स वर्कर्स को सूखे राशन के किट का वितरण किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश की पालना में राज्य सरकार ने कोविड.19 की परिस्थिति के दृष्टिगत असहाय व निराश्रित परिवारों को दी जाने वाली सूखी खाद्य सामग्री के तहत इसे सेक्स वर्कर्स को वितरित करने का निर्णय किया। इस संबंध में राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने सभी कलक्टर को निर्देश जारी किए थे। इसके चलते इस खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान ने बताया कि रजिस्टर्ड सेक्स वर्कर्स की पहचान गोपनीय रखते हुए प्रतिमाह 15 तारीख तक एनजीओ के माध्यम से यह खाद्य सामग्री का वितरण किया जाना है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार राज्य के 21 जिलों में 12018 सेक्?स वर्कर्स को इस किट का लाभ मिलेगा। भीलवाड़ा में 477 सेक्स वर्कस है। उच्चतम न्यायालय के 29 सितंबर 2020 केआदेश की पालना में सेक्स वर्कर्स को ड्राई राशन किट उपलब्ध कराया जाएगा।
ड्राई राशन किट में यह मिल रही सामग्री
ड्राई राशन किट में सेक्स वर्कर्स को भी 5 किलोग्राम आटा, एक किलोग्राम चावल, आधा किलोग्राम खाद्य तेल, 1 किलोग्राम दाल, आधा किलोग्राम नमक सामग्री वितरण की जा रही है। खास यह है कि किट वितरण व्यवस्था की देखरेख राज्य एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से की जा रही है।
इन निर्देशों की पालना जरूरी
खाद्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सेक्स वर्कर्स को ड्राई राशन किट उनकी पहचान गोपनीय रखते हुए उपलब्ध कराई जानी है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने भी इनकी पहचान छिपाने के विशेष रूप से निर्देश दिए हैं। किट्स तैयार कर चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराई जाएंगी, जो उनके पास उपलब्ध सर्वे सूची के अनुसार सेक्स वर्कर्स को संबंधित एनजीओ के माध्यम से वितरित करवाकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। भीलवाड़ा जिले में अक्टूबर माह में 477 खाद्य सामग्री के किट मिले। इनमें से 390 किटों का वितरण किया जा चुका है। शेषसेक्स वर्कर्स के बाहर जाने से उनका वितरण नहीं हुआ। नवंबर माह की खाद्य सामग्री अभी चिकित्सा विभाग को नहीं मिली है।