भीलवाड़ाPublished: Jul 11, 2023 10:50:35 am
Suresh Jain
विश्व जनसंख्या दिवस
भीलवाड़ा शहर का बढ़ रहा दायरा, एक दशक में 35 गांव पेराफेरी में शामिल
आबादी पर नियंत्रण की कोशिश
एक दशक में कई उपलिब्ध्यां जुड़ी
भीलवाड़ा. विकास एवं आबादी में देश के शीर्ष 10 जिलों में शुमार भीलवाड़ा की जनसंख्या बीते एक दशक में करीब पांच लाख बढ़ी। एक दशक में भीलवाड़ा शहर का दायरा बढ़ा और नगर विकास न्यास की पेराफेरी में 35 गांव जुड़ गए। खास बात यह है कि पिछले 11 साल में जनसंख्या में मामूली वृद्धि हुई है। वृद्धि दर 19.60 से बढ़कर 21.39 प्रतिशत हो गई। मसलन 2001 से 2011 के बीच जिले की आबादी करीब 3.94 लाख बढ़ी, जो 19.60 प्रतिशत थी जबकि 2011 से 2022 के बीच आबादी पांच लाख बढ़ी, जो 21.39 प्रतिशत दर है। हर साल लगभग 50 हजार से अधिक लोग बढ़े।