
5509 candidates will appear for PTET and Pre B.Ed. exam at 15 centers in Bhilwara
राज्य सरकार ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा को पीटीईटी-2025 परीक्षा आयोजित करवाने के लिए अधिकृत किया है। इसके तहत यह परीक्षा रविवार को एक पारी में प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
भीलवाड़ा के जिला समन्वयक डॉ. सावन कुमार जांगीड़ ने बताया कि यह परीक्षा भीलवाड़ा के 15 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें कुल 5509 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसमें से दो वर्षीय पीटीईटी में 3767 अभ्यर्थी 9 राजकीय केंद्रों में तथा चार वर्षीय इनटीग्रेटेड कोर्स प्रीबीएड/बीएससी में 1742 अभ्यर्थी परीक्षा में 6 निजी केंद्रों में परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर ही बायोमैट्रिक उपस्थिति होगी। जिला प्रशासन की ओर से भी इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सतर्कता दल का गठन किया है, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करते हुए निगरानी रखेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए जो संपूर्ण केंद्र पर हो रही गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे। निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगवाए गए हैं। इनकी लाइव कमांड सेंटर कोटा में की जा रही है।
जिला समन्वयक ने परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी करते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा निर्धारित समय पर अपने केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ एक मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश प्रात: 9:15 से प्रारंभ होगा जो 10:30 बजे बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र और नीला या काला पारदर्शी बॉल पेन लाना अनिवार्य है इसके अभाव में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश वर्जित रहेगा।
फैक्ट फाइल
Published on:
15 Jun 2025 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
