
शहर में गुरूवार को 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। पहले दिन शहर के चार परीक्षा केन्द्रों पर पंजीकृत 5078 में से 4902 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे।
भीलवाड़ा।
शहर में गुरूवार को 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। पहले दिन शहर के चार परीक्षा केन्द्रों पर पंजीकृत 5078 में से 4902 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। पहला प्रश्नपत्र हिन्दी का हुआ। सभी केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए डाइट प्रिंसिपल के नेतृत्व में टीम गठित थी। परीक्षा से पहले सुबह 8 बजे ही परीक्षा प्रभारी सबंधित थाने पर प्रश्न पत्र लेने के लिए पहुंचे। अगला प्रश्नपत्र 7 को अंग्रेजी का, 9 को गणित का, 11 को पर्यावरण अध्ययन का, 13 को संस्कृत व उर्दू का होगा।
41 केंद्रों पर शुरू हुई स्टेट ओपन स्कूल 10-12 वीं की परीक्षाएं
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार को जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। नोडल केंद्र प्रभारी प्रिंसिपल अरुणा गारू ने बताया कि भीलवाड़ा में लेबर कॉलोनी स्कूल, गांधीनगर, प्रतापनगर, राजेंद्र मार्ग, गुलमंडी, सुभाष नगर, सेमुमा गल्र्स स्कूल व पुर गल्र्स स्कूल में और जिले में करेड़ा, बीगोद के अलावा सभी तहसील मुख्यालयों पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा हुई। आकस्मिक जांच के लिए स्टेट व जिला स्तर पर बनाई गई फ्लाइंग टीमों ने परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण निरीक्षण किया।
अजमेर डिस्कॉम में दिखने लगा निजीकरण का असर
भीलवाड़ा. अजमेर विद्युत वितरण निगम में निजीकरण का असर दिखने लगा है। बिलिंग व मेंटेंनेंस का काम सिक्योर मीटर को ठेके पर देने के बाद यहां से अधिशेष हुए कर्मचारियों और इंजीनियरों को जीएसएस में लगाया गया है। अब तक वहां का काम ठेके पर था। भीलवाड़ा के अधीन ग्रिड सब स्टेशन को अब ठेकों पर नहीं दिया जाएगा।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता केएस सिसोदिया ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के 33 व 11 केवी के 18 ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) अभी तक ठेका प्रथा के तहत संचालित किए जा रहे थे, लेकिन भीलवाड़ा शहर का बिलिंग, राजस्व व मेंटनेस का काम सिक्योर मीटर्स के संभालने के साथ ही भीलवाड़ा वृत के चार खंड समाप्त कर दिए गए है। यहां कार्यरत 24 अभियंता व 150 कर्मचारियों को अब इन जीएसएस पर लगाया गया है।
Published on:
06 Apr 2018 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
