
6 cricket teams selected on the lines of IPL, Piyush bought by AP Strikers for 35 lakhs
इंजीनियर्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19-20-21 सितंबर को निजी स्कूल में होगा। इसमें क्रिकेट, शतरंज, कैरम, बेडमिंटन, टेबल टेनिस की प्रतियोगिता होंगी। यह एक पारिवारिक कार्यक्रम है और इसमें भीलवाड़ा के इंजीनियर और उनके परिवार के बच्चे हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन आउटडोर गेम एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए होगा। ताकि लोग टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर को छोड़ें और आउटडोर एक्टिविटी की ओर प्रोत्साहित हो सकें। रविवार को क्रिकेट टीम के लिए नीलामी का आयोजन किया गया। इसमे कई सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इंजीनियर्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने आईपीएल की तर्ज पर 6 टीमों का चयन किया। टीम के नाम इस प्रकार है राठौड़ रॉयल (अरविंद राठौड़), शुभम नाइटराइडर्स (अभिषेक बाहेती), एपी स्ट्राइकर्स (प्रवीण पारख-अमित दिवेदी), सीएस वॉरियर्स (चंद्रदीप-सरिता चौहान), सरीन सुपरकिंग्स (मोहित सरीन), व्यास टाइटन्स (प्रदीप व्यास) शामिल हैं। सभी 6 टीम के मालिकों ने वर्चुअल खिलाड़ियों को खरीदा। इस नीलामी का एक आयोजन एक पांच सितारा होटल में किया गया और नीलामी के आयोजन से पूर्व ईडबल्यूएस के अध्यक्ष अनूप कुमार सोमानी ने टीम के सभी मालिकों को अच्छी खेल भावना से खेलने के लिए अनुरोध किया। इस नीलामी में 35 लाख में पीयूष जैन को एपी स्ट्राइकर्स (प्रवीण पारख-अमित दिवेदी) ने खरीदा।
Published on:
08 Sept 2025 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
