
नगर विकास न्यास में मुआवजे में घोटाला
भीलवाड़ा नगर विकास न्यास में पहली बार आई एसीबी टीम की कार्रवाई के बाद अधिकारी व कर्मचारी रिपोर्ट बनाने में लगे रहे। दूसरी और न्यास अधिकारियों ने दावा किया कि अब तक 800 से अधिक दस्तावेज मिल चुके हैं। इसमें मुआवजे का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि ये दस्तावेज एक रजिस्ट्रर में दर्ज एंट्री के आधार पर बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि अधिकारी चाहते हैं कि कोई भी गड़बड़ी तो एक बार सामने आ जाए। इसके लिए भी कर्मचारी हर फाइल की तलाश में लगा है।
न्यास के अधिकारी ने बताया कि न्यास से गायब बताई जा रही फाइलों को तलाशने में कर्मचारी और बाबू दो दिन से जुटे हैं। विभिन्न शाखाओं में अब तक 800 से अधिक दस्तावेज मिल चुके हैं। इनमें एक भी दस्तावेज मुआवजे से जुडा नहीं है। ये सभी दस्तावेज पत्राचार से जुड़े हैं। अन्य फाइलें खंगाल रहे हैं। इन्हें सूचीबद्ध करने का काम किया जा रहा है। अजमेर एसीबी की ओर से भीलवाड़ा न्यास से जुटाए दस्तावेज और पत्रावलियों का अध्ययन किया जा रहा है।
Published on:
03 Jul 2024 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
