21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांडल में 84.32 व आसीन्द में 85.46 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत शनिवार को आसीन्द व माण्डल की 44 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए मतदान हुआ।

2 min read
Google source verification
84.32 percent in Mandal and 85.46 percent voting in Asind in bhilwara

84.32 percent in Mandal and 85.46 percent voting in Asind in bhilwara

भीलवाड़ा

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत शनिवार को आसीन्द व माण्डल की 44 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए मतदान हुआ। दोनों पंचायत समितियों में औसतन 85.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मांडल पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायतों में 84.32 तथा आसीन्द की 28 पंचायतों में 85.46 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक ने ब्राह्मणों की सरेरी सहित आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतदान दलों को कोविड गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश दिये। मोड का निम्बाहेडा मतदान केन्द्र पर प्रवेश करने पर वहां उपस्थित कार्मिकों ने थर्मल गन से उनकी स्क्रीनिंग की। नकाते ने यहां पर बिना मास्क लाइन में लगे मतदाताओं को स्वयं मास्क वितरित किए।
मांडल पंचायत समिति मतदान स्थिति
समय प्रतिशत कुल मत
१० बजे १६.०८ १०३३२
१२ बजे ३४.५८ २२२१४
०३ बजे ६२.५४ ४०१७५
०५ बजे ८३.१५ ५३४१०
फाइनल ८४.३२ ५४१६२
आसीन्द पंचायत समिति मतदान स्थिति
समय प्रतिशत कुल मत
१० बजे १२.८६ १४११४
१२ बजे ३४.१८ ३७५१०
०३ बजे ६३.२७ ६९४३२
०५ बजे ८१.२५ ८९१६८
फाइनल ८५.४६ ९३७८३
.................................
सबसे अधिक मतदान
नीम का खेड़ा 90.86 प्रतिशत
सबसे कम मतदान
मांडल 77.06 प्रतिशत
इतने पड़े मत
सरपंच पद के चुनाव मांडल में 12094 में से 9320, मेजा में 3919 में से 3468, बागोर में 7498 में से 6180, केरिया में 3828 में से 3289, पिथास में 2682 में से 2320, बावड़ी 3320 में से 2956, भादू में 3072 में से 2599, भगवानपुरा में 4195 में से 3660, सन्तोकपुरा में 4601 में से 3976, भीमडिय़ास में 2580 में से 2283, घोडास में 2856 में से 2484, लिर्डिया 2961 में से 2648, धुवाला 2507 में से 2255, नीम का खेड़ा 2265 में से 2058, चाखेड 2488 में से 1928, लुहारिया में 3380 में से 2739 मतदाताओं ने मतदान किया।
माण्डल १6 ग्राम पंचायतों के परिणाम
पंचायत प्रत्याशी जीत का अन्त
बागोर कालूराम जाट 548
बावड़ी गीता देवी 182
भादू गजरी देवी गुर्जर 195
भगवानपुरा रतन प्रभा 416
भीमडिय़ास अमरी जाट 212
चांखेड़ भैरू लाल 202
धुँवाला बादाम देवी 300
घोडास डाल चन्द 98
केरिया मानवेन्द्र प्रताप 233
लीरडिया देवी लाल जाट 489
लुहारिया पुष्पा देवी 2
मांडल संजय भंडिया 1151
मेजा छोटू सिंह 48
नीमकाखेड़ा महावीर बलाई 345
पीथास छोटू सिंह चूंडावत 386
संतोकपुरा माया देवी लुहार 35
......................
सबसे कम मतो से जीत का अन्तर
लुहारिया से पुष्पा देवी 2 वोट
सबसे अधिक मतो से विजयी
मांडल से संजय भण्डिया 1151 वोट
जोड़ो पंचायत चुनाव ........
आसीन्द २८ ग्राम पंचायतों के परिणाम
पंचायत प्रत्याशी जीत का अन्तर
परासोली गोपाललाल कुमावत ३९६
दडावट पानी देवी ४८
शम्भूगढ पारसी देवी ३१७
बरसनी दिनेश कुमार ११७
कटार रेखा तिवारी ४०२
बोरेला कंचन कोली २२२
दांतडा ज्ञानी देवी ७६९
नेगडिय़ा सुशीला गुर्जर १२५०
रघुनाथपुरा सविता कंवर राठौड़ २१३
जालरिया जगदीश कुमावत ५६३
लाछुडा सुमन लता ९७७
तिलोली लीला देवी आमेटा ८६
रतनपुरा भागुती देवी ५८८
जिन्द्रास सोहन बैरवा १४१
दौलतगढ मुकेश कुमार ५०३
रूपपुरा सोनिया गुर्जर ८९
कांवलास सीमा गुर्जर २४९
बराणा सुखदेव ५४५
पालडी हंसराज जाट २०२
ब्रा.कीसरेरी गायत्री देवी व्यास ३४
आमेसर बाबूलाल ३६८
मालासेरी ममता ६९०
कालियास शक्तिसिंह ४०३
मोतीपुर गीता जाट ४३४
गांगलास रामनिवास कुमावत ३१
ईरास ज्वारा भील ३०
मोड का निम्बाहेडा रूकमणी माली ५४३
करजालिया रेशम देवी १०४७
..............
सबसे कम मतो से जीत का अन्तर
ईरास ज्वारा भील ३०
सबसे अधिक मतो से विजयी
नेगडिय़ा सुशीला गुर्जर १२५०