
901 infected since July 1 in bhilwara
भीलवाड़ा.
जिले में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। पिछले एक जुलाई से कोरोना से ऐसी रफ्तार पकड़ी की कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो अधिकारी व आमजन भी कोरोना को हल्के में लेने लगे है। इसका नजारा सुभाषनगर थाना क्षेत्र में देखा जा सकता है। यहा पिछले ७ अगस्त से लॉकडाउन है, लेकिन आमजन बेपरवाह होता जा रहा है। दुकाने बन्द है लेकिन लोगो का आवागमन पूरी तरह से बरकरार है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई से १३ अगस्त तक कुल ९०१ रोगी सामने आए है।
एक जुलाई से १३ अगस्त तक
१८४ माइग्रेट
२४१ आईएलआई
३५८ कांटेट पर्सन
०२१ एचआरजी
०८६ रैण्डम व कम्युनिटी स्प्रेड
०११ कर्मचारी वर्ग व अन्य
९०१ कुल योग
यहां भी निकले संक्रति
शहर केसांगानेर बड़े मंदिर के पास, आदर्शनगर, न्यू बापूनगर, आरके कॉलोनी, अशोकनगर, आजादनगर, महेश नगर, पटेल नगर, पंचवटी, गांधीनगर, मॉडर्न मिल, चन्द्रशेखर आजादनगर, शास्त्रीनगर, महिला आश्रम, विजयसिंह पथिनक गनर, सिध्दी विनायक अस्पताल के पीछे तिलकनगर, डांगी फैक्ट्री के पास आजादनगर, पुरानी धानमंडी, पुलिसलाइन, बाजार नम्बर २, सामुदायिक भवन पंचवटी, नागौरी मोहल्ला शिवमंदिर के पास, मारुतिनगर, मांडल के हिसनिया निवासी 35 साल का युवक महात्मा गांधी अस्पताल में गायनिक वार्ड में काम करता है। सहाड़ा के पोटला, संगरेव, सुरावास, आंगूचा के आजादमोहल्ला, सीआईएसएफ कॉलोनी, कुम्हार मोहल्ला, कान्याखेड़ी (हमीरगढ़), बनेड़ा के धूमड़ास, मांडलगढ़ बस स्टैण्ड के पास, फूलियाी गेट शाहपुरा, जहाजपुर के वार्ड नम्बर ७, कोटड़ी को बीरधोल, आसीन्द, सहाड़ा के वीरबजरंग कॉलोनी, गंगापुर से जूनावास स्कूल के पास गंगापुर के वार्ड नम्बर १८, गंगापुर के १३२ केवी क्वाटर्स तथा कोशिथल सहाड़ा के शामिल है।
Published on:
14 Aug 2020 04:03 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
