20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल संरक्षण के कार्यो का अवलोकन करने दिल्ली से आई टीम

टीम ने बिहाड़ा, पीपलूंद, महुआ व दौलपुरा ग्राम का किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification
A team from Delhi came to observe the water conservation work

A team from Delhi came to observe the water conservation work

ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से संचालित जल शक्ति अभियान के तहत भीलवाडा जिले में करवाए जा रहे कार्यों के अवलोकन करने के लिए केंद्रीय दल की दो सदस्यो की टीम बुधवार को भीलवाडा़ पहुंची। टीम ने जिले में कराए गए विकास कार्यो की जानकारी ली। केंद्रीय नोडल अधिकारी व भू-संरक्षण निदेशक श्याम कुमार व वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक ज्ञानप्रकाश तिवाड़ी ने गुरुवार को जहाजपुर में ग्राम पंचायत बिहाडा, पीपलूंद तथा माण्डलगढ क्षेत्र में ग्राम पंचायत महुआ, दौलपुरा में निरीक्षण किया।

टीम के पीपलूंद पहुंचने पर ग्राम पंचायत पीपलूंद सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने उनका स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत की ओर से जल संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने नरेंद्र मोदी अमृत वाटिका, ऑपरेशन सिंदूर फल वाटिका, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत विकसित किए गए चारागाह जैसे देवनारायण चारागाह, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चारागाह, भगवान बिरसा मुंडा चारागाह, अमृत सरोवर, अमृत एनीकट, नाड़ियाँ, शंकन पौंड, ट्रेंच आदि का अवलोकन करवाया। निरीक्षण दल ने अमृत वाटिका में बरगद और पीपल के पौधे रोपे। श्याम कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से जल संरक्षण व पर्यावरण के क्षेत्र में किया गया कार्य अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। टीम ने जल शक्ति अभियान तहत जल संरक्षण, चारागाह एवं वन विकास कार्यो को देखा। टीम ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान टीम के साथ जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव मिश्रा, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता नरेगा गोपाल टेलर, जलग्रहण अधिशाषी अभियंता आदेश मीणा, सहायक अभियंता देशराज सैनी एवं सुनील बंजारा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता मोहित वैष्णव उपस्थित रहे।

इससे पहले जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु ने जिला स्तर पर जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय जन सहभागिता से हुए कार्यो की समीक्षा की। बैठक में जिला परिषद के सीईओ चंद्रभानसिंह भाटी, वाटरशेड के मिश्रा, अधिशाषी अभियंता टेलर, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता नेमीचन्द अजमेरा, कृषि विभाग के उपनिदेशक, वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। टेलर ने बताया कि दल शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक कर अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रस्तुत करेगे।