
भीमगंज थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व इलाके में हुई लूट की वारदात से सोमवार को पर्दा उठाते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया
भीलवाड़ा।
भीमगंज थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व इलाके में हुई लूट की वारदात से सोमवार को पर्दा उठा दिया। लिफ्ट लेने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठकर रास्ते में चालक से मारपीट कर लूटपाट के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया गया है। हत्थे चढ़े आरोपित से लूटा गया माल बरामद कर लिया गया।
सहायक उपनिरीक्षक गोपालसिंह ने बताया कि बड़ा दांतड़ा (पारोली) निवासी विक्रमसिंह ने गत 28 अक्टूबर को थाने पर लूट का मामला दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि गत 24 अक्टूबर को किसी काम से तिलकनगर आया था। वापस मोटरसाइकिल पर गांव लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया। रास्ते में उसे दो जने मिले। उन्होंने निकट दुकान से पेट्रोल भरवाया और ईरास तक छोडऩे के लिए कहा। इस पर विक्रमसिंह बीच में बैठ गया जबकि उसके पीछे बाल अपचारी और एक व्यक्ति वाहन चलाने लगा। उसे जबरन पोलीटेक्निकल कॉलेज के निकट सुनसान इलाके में ले गए।
विक्रम के साथ मारपीट कर उसके हाथ में पहनी चांदी की अंगूठी खुलवा ली। जेब से 16 हजार तथा मुरकियां व बाइक छीनकर भाग गए। इस दरम्यान बाइक नम्बर का विक्रम पता लगाता रहा। इस बीच उसने थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया। एएसआई सिंह ने बताया कि जांच के बाद लूट के आरोप में भवानीनगर निवासी तूफेल अहमद उर्फ अली को गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया। पुलिस ने तूफेल की निशान देही पर लूटा गया सामान बरामद कर लिया।
आग से 10 ट्रॉली अनाज जला
जहाजपुर के गांगीथला गांव में कालू भील के खेत में आग लगने से दो ट्रॉली बाजरा, दो ट्रॉली मक्का, चार ट्रॉली ज्वार जलकर खाक हो गई। किसान ने बताया कि दोपहर को मक्की की छिलाई का कार्य चल रहा था। इसी समय अचानक आग लग गई। जानकारी मिलने पर आसपास कार्य कर रहे किसान आग बुझाने पहुंचे। सूचना पर अग्निशमन वाहन भी भी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया।
Published on:
30 Oct 2017 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
