19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू दिखाकर 4 हजार व मोबाइल लूटने का आरोपित गिरफ्तार, 19 अन्य वारदातें भी कबूली

एक माह पहले यात्री को चाकू दिखाकर चार हजार तीस रुपए व मोबाइल लूटने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Accused of robbery arrested in bhilwara

Accused of robbery arrested in bhilwara

भीलवाड़ा।

इन्द्रा मार्केट के निकट एक माह पहले यात्री को चाकू दिखाकर चार हजार तीस रुपए व मोबाइल लूटने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने 19 अन्य वारदातें भी कबूली।

READ: अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो थाने के बाहर ग्रामीणों ने खुद ही शुरू की नाकाबंदी, अब रोज करेंगे, वाहन निकालने का आरोप

पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गायत्री नगर व मूलत: माताजी का खेड़ा निवासी धनराज सांसी को गिरफ्तार किया है। उसने एक माह पहले बरून्दनी निवासी सत्यनारायण तेली को इन्द्रा मार्केट में चाकू दिखाकर 4 हजार 30 रुपए व मोबाइल लूटा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कोतवाली क्षेत्र में पांच, प्रतापनगर क्षेत्र में छह, सुभाषनगर में आठ चोरी व नकबजनी की वारदातें भी की है।

READ: सामने खड़ी मौत देखकर भिड़ी 15 वर्षीया भेरी, परवाह किए बिना लकड़ी लेकर पीछे पड़ी तो दुम दबाकर भागा हिंसक जानवर

शहर में लगातार बढती चोरी की वारदातों को मद्देनजर रखते हुए एसपी ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पारस जैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम में कोतवाल विवेक सिंह सहित एएसआई कैलाश, हेड कॉनिस्टेबल सुनील, सहीराम, करणवीर सिंह, पवन, सिपाही मणीराम व रामप्रसाद शामिल थे।

ट्रैक्‍टर ट्रॉली चोरी के आरोपित रिमांड पर, दो युवकों को क‍िया गिरफ्तार

माण्डल. पुलिस ने शाहपुरा तिराहे के पास लिलैण्ड कम्पनी के पास से ट्रेलर की ट्रॉली चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि बुधवार रात पथिक नगर निवासी सोहन माली के ट्रेलर की ट्रॉली चोरी हो गई। इस मामले में पुलिस ने ट्रान्सपोर्ट नगर निवासी मुकेश शर्मा व बालूराम सुथार को गिरफ्तार किया। आरोपितों की निशानदेही पर ट्रॉली बरामद कर ली।