
आचार्य विद्यासागर महाराज को अन्तरराष्ट्रीय स्तर आज देंगे विनयांजलि
आचार्य विद्यासागर संघ के आव्हान पर रविवार को संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश-विदेश में एक साथ-एक समय दोपहर एक बजे विनयांजलि दी जाएगी। यह कार्यक्रम हर मंदिर कमेटी की ओर से भी किया जा रहा है।
सेवा ग्रुप भीलवाड़ा व सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से भीलवाड़ा शहर में दोपहर एक बजे नगर परिषद सभागार में विनयांजलि सभा होगी। इसमें समाज के प्रमुख लोग के अलावा जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार आरके कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से रविवार शाम 7.30 बजे विजयसिंह पथिक नगर चौराहा स्थित कीर्ति स्तंभ स्थल पर आचार्य को विनयांजलि के तहत 1008 दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरती की जाएगी। इससे पहले मंदिर में साढ़े छह बजे भक्तांबर आरती की जाएगी। श्री चंवलेश्वर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन देशनोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से चैनपुरा स्थित चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र पर दोपहर एक बजे विनयांजलि सभा होगी। बिजौलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भी यह कार्यक्रम होगा।
Published on:
25 Feb 2024 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
