24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजाब से झुलसे पूर्व उपसरपंच अजमेर रैफर, नामजद दो जनों से पूछताछ जारी

तेजाब से झुलसे जगपुरा के पूर्व उपसरपंच गिरधारीलाल बलाई को मंगलवार को अजमेर रैफर कर दिया।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, acid attack case in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

तेजाब से झुलसे जगपुरा के पूर्व उपसरपंच गिरधारीलाल बलाई को मंगलवार को अजमेर रैफर कर दिया। उनका महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आंखों में तेजाब के छीटें जाने से उनको रैफर किया गया।

बदनोर।

तेजाब से झुलसे जगपुरा के पूर्व उपसरपंच गिरधारीलाल बलाई को मंगलवार को अजमेर रैफर कर दिया। उनका महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आंखों में तेजाब के छीटें जाने से उनको रैफर किया गया।
थानाप्रभारी नंदूसिंह ने बताया कि झुलसे गिरधारी की आेर से गांव के सांवरा बलाई व पीरू बलाई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि प्रथमदृष्टया घटना के समय दोनों उपस्थिति भीलवाड़ा बता रहे है।

PIC : ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनिया पर ज्‍योत्‍सना की प्रस्तुति ने मन मोहा

पुलिस मोबाइल लोकेशन और अन्य आधार पर जानकारी कर रही है। मालूम हो, गिरधारी लाल सोमवार देर शाम आसींद में किराणा सामान लेने गए थे। वहां से बाइक से आसींद से गांव लौट रहे थे। हाइवे पर इन्द्रपुरा-जगपुरा के निकट पीछे से मुंह पर रुमाल बांधे बाइक सवार दो जनों ने गिरधारी पर तेजाब फेंक दिया। गिरधारी हड़बड़ी में बाइक से गिर गए। उसके चेहरे व सीने पर तेजाब के छीटें लगे। इस दौरान चीख सुन आसपास के लोग दौड़कर आए। उनको आसींद स्थित अस्पताल ले जाया गया। वहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया।

READ: एक लाइसेंस पर दो शराब की दुकान, परेशान परिवारों ने घर छोड़ा, प्रशासन ने की सीज

अमरतिया के पास राख से भरा बल्कर अनियंत्रित होकर पलटा, बल्कर तीन टुकड़ों में बंटा

राष्ट्रीय राज मार्ग कोटा चित्तौडगढ पर अमरतिया गांव के पास मंगलवार को एक बल्कर अनियंत्रित होकर पलट गया। बल्कर में थर्मल की राख भरी हुई थी। पलटने के बाद बल्कर तीन हिस्सों में बंट गया। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार एक बल्कर अमरतियां गांव के पास कोटा—चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पल गया। जिसमें राख भरी हुई थी। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। माैैैके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।