
जगपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व उप सरपंच पर सोमवार देर शाम को मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश तेजाब फेंककर भाग गए।
बदनोर।
जगपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व उप सरपंच पर सोमवार देर शाम को मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश तेजाब फेंककर भाग गए। उप सरपंच को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदनोर पुलिस ने देर रात पीडि़त के बयान लिए। उसने गांव के ही दो जनों पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
सहायक उपनिरीक्षक रामकरण चौधरी ने बताया कि जगपुरा निवासी पूर्व उपसरपंच गिरधारीलाल बलाई देर शाम को आसींद में किराणे का सामान लेने गए थे। वहां से वापस मोटरसाइकिल पर आसींद से गांव लौट रहे थे। हाइवे पर इन्द्रपुरा-जगपुरा के निकट पीछे से मुंह पर रुमाल बांधे बाइक सवार दो जने तेज रफ्तार से आगे आए और गिरधारी के बराबर बाइक लगाकर डिब्बे में भरा ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर भाग गए। ज्वलनशील पदार्थ फेंकने से गिरधारी हड़बड़ी में नीचे गिर गए। उसके चेहरे व सीने पर तेजाब के छीटें लगे। इस दौरान चीख सुन आसपास के लोग दौड़कर आए। उनको आसींद स्थित अस्पताल ले जाया गया।
वहां से भीलवाड़ा में महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। एएसआई चौधरी ने एमजीएच में गिरधारी के बयान लिए। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में गिरधारी ने आरोप लगाया कि गांव के सांवरा बलाई व पीरू बलाई ने रंजिश के चलते उस पर तेजाब फेंका। पुलिस के अनुसार गांव में बलाई समाज के दो गुट बने हुए है। दोनों गुटों में आपस में लड़ाई चल रही है। दोनों गुटों के बीच गत 28 मार्च को लड़ाई भी हुई थी। पीडि़त ने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया। हमले में आंख में भी गिरधारी के तेजाब के छीटे जाने की आशंका है।
Published on:
09 Apr 2018 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
