
Action on dilapidated schools intensified: 379 rooms, 18 schools and 3 Anganwadis sealed in Bhilwara
झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कई स्कूल भवनों की जांच शुरू की गई है। भीलवाड़ा जिले में 632 स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें 379 जर्जर कमरे, 18 स्कूल भवन और 3 आंगनबाड़ी को खतरनाक मानते हुए सील कर दिया। कार्रवाई व निरीक्षण के लिए 2500 अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया। स्कूल शिक्षा परिषद के उपनिदेशक नादान सिंह गुर्जर को लगाया गया।
रायपुर:आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति और भी बदतर
रायपुर तहसील में 80 प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के प्रस्ताव दिए हैं। इन केंद्रों के भवन पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं या फिर सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतर रही हैं।
प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई
जिले के सभी 14 ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पीईईओ, यूसीईईओ, आंगनबाड़ी की सभी महिला सुपरवाइजर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, कॉलेज के प्राचार्य, जिला स्तरीय अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, समेत अन्य अधिकारी को लगाया था। इन सभी ने स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल भवनों की दीवारों में दरार, छत की हालत, खंभों की मजबूती और पानी रिसाव जैसे 26 बिंदुओं पर जांच की गई।
अभिभावकों की बढ़ती चिंता
अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। एक अभिभावक ने कहा कि जब तक स्कूल भवन सुरक्षित नहीं होते, हम अपने बच्चों को भेजने से डरते रहेंगे। सरकार की ओर से अब तक मरम्मत के लिए बजट या वैकल्पिक भवनों की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे स्थानीय स्तर पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
17 स्कूलों व 3 आंगनबाड़ी केंद्र को किया सील
379 कक्षा-कक्ष को किया सील
ब्लॉक स्कूल कमरे
Published on:
29 Jul 2025 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
