
After travelling 500 kms by bike from Delhi, she tied Rakhi on her brother's wrist
रक्षाबंधन पर भाई-बहन के रिश्ते की मिसाल पेश करते हुए भीलवाड़ा की बेटी अंकिता अरोड़ा ने दिल्ली से 500 किलोमीटर का सफर बाइक पर तय किया और अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर इस पर्व को यादगार बना दिया। अंकिता की इस अनूठी पहल ने न केवल भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत किया, बल्कि महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश की।
दो लाख किमी की बाइकिंग का अनुभव
अंकिता अरोड़ा अब तक दो लाख किलोमीटर का सफर बाइक से कर चुकी है। यह उनका पैशन ही है जिसने उन्हें दिल्ली से भीलवाड़ा तक अकेले बाइक चलाने का हौसला दिया। उनके भाई डॉ. सुमित अरोड़ा के अनुसार अंकिता को शुरू से ही बाइक राइडिंग का शौक था।
Published on:
10 Aug 2025 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
