
अजमेर-रतलाम रेलमार्ग का होगा दोहरीकरण, दो साल में पूरा होगा सर्वे
केंद्र सरकार से अजमेर से रतलाम रेलमार्ग का दोहरीकरण का तोहफा मिलेगा। रेलमार्ग के दोहरीकरण को लेकर सर्वे का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। दो साल में यह पूरा हो जाएगा। शाहपुरा होते हुए अजमेर से कोटा के लिए रेललाइन बिछाने को लेकर भी सर्वे चल रहा है। यह लाइन जलिन्द्री जाकर मिलेगी। यह बात सांसद सुभाष बहेडिया ने केंद्र के बजट घोषणा के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने कहा कि जयपुर-रतलाम रेलमार्ग पर ट्रेनों के बढ़ते दबाव के कारण दोहरीकरण जरूरी हो गया है। जयपुर से अजमेर दोहरीकरण हो चुका है। अब अजमेर से रतलाम का हिस्सा बच रहा है।
इससे पहले रेलवे अजमेर से चित्तौड़गढ़ इलेक्टि्क लाइन डाल चुका है। रेलवे लोगों की सुविधाओं के विस्तार को लेकर अजमेर से कोटा तक रेललाइन डालना चाहती है। इसके लिए सर्वे चल रहा है। यह लाइन डलती है तो जिले को भी फायदा मिलेगा। शाहपुरा के निकट से गुजरेगी। सालों पूर्व कुछ हिस्से में लाइन डाली गई थी, लेकिन बाद में विवाद के कारण काम रूक गया।
रेडिमेड गॉरमेंटस को मिलेगा बढ़ावा
सांसद बहेडि़या ने कहा कि केंद्र सरकार रेडिमेड गॉरमेंटस को बढ़ावा दे रही है। टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा रेडिमेड गॉरमेंटस का हब बन सकता है। इसके लिए सरकार कई योजनाएं और व्यापारियों के लिए पैकेज लेकर आ रही है। सरकार ने उद्योगों को ऋण देने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। पहले उद्योग लगाने से पहले सब्सिडी उठाई जाती थी। सब्सिडी में गड़बड़ी होती थी। केंद्र सरकार ने गड़बड़ी को रोकने के लिए अब इसमें बदलाव कर अब उत्पादन के आधार पर सब्सिडी का प्रावधान रखा है। इससे वास्तविक उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। विदेश में कपड़ा निर्यात में भारत को प्रोत्साहन मिलेगा। एक सवाल के जवाब में बहेडि़या ने कहा कि वह अगले साल चुनाव के लिए तैयार है। अगर भाजपा हाइकमान टिकट देता है तो चुनाव लड़ेंगे।
नब्बे प्रतिशत से पानी का उपयोग
बहेडि़या ने कहा भीलवाड़ा में प्रोसेस हाउस से काला पानी छोड़ने के मामले कम हुए। करीब 40 साल पूर्व बिना ट्रीटमेंट किए पानी छोड़ा जाता था, लेकिन अब इस काले पानी का ट्रीटमेंट करके नब्बे प्रतिशत उद्योगपति उपयोग में ले रहे है।
Published on:
12 Feb 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
