25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुफ्त में मांगी शराब, नहीं दी तो कर दी ठेके में तोड़फोड़, सेल्समैन से मारपीट

भीलवाड़ा मार्ग पर शराब के ठेके पर युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर तोडफोड़ कर दी

2 min read
Google source verification
alcohol shop assault with salesmen in bhilwara

alcohol shop assault with salesmen in bhilwara

माण्डल।

भीलवाड़ा मार्ग पर शराब के ठेके पर युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर तोडफोड़ कर दी। सेल्समैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

READ: 84 साल के व्यक्ति ने विमंदित युवती के साथ किया दुष्कर्म, अब भुगतेगा दस साल की सजा

थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि मानसी रिसोर्ट के पास शराब ठेका सेल्समैन माण्डलगढ निवासी नाथू सिंह सोलंकी ने आरोप लगाया कि वह और उसका साथी महुआ निवासी जितेन्द्र सिंह दुकान पर थे। दो दिन पूर्व आसीन्द निवासी ओमप्रकाश गुर्जर, मदन मेवाड़ा, जोधड़ास निवासी देबी लाल गुर्जर समेत चार-पांच अन्य साथी मुफ्त में शराब लेने की नीयत से आए तथा जबरदस्ती दुकान में घुस गए। मना करने पर मारपीट करने लगे व दुकान में तोडफ़ोड़ कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

माण्डल. अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को देर रात होटल से खाना खा लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। मांडल चौकी प्रभारी सुरेश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा के नेहरू रोड निवासी अजय (24) पुत्र गोपाल गांछा बाइक पर अपने साथी धीरज शर्मा के साथ होटल पर खाना खाने के बाद वापस लौट रहे थे। गैस पम्प के सामने से आ रही मारूती वैन ने उनको चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनको 108 एम्बुलेंस की मदद से महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा लादूलाल की रिर्पाट पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

खेत पर किसान की मौत

माण्डल. खेत पर कृषि कार्य कर रहे किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि माण्डल कस्बा निवासी बालू (50) पुत्र रामा माली शनिवार को खेत पर गया जहां पर उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन अचेत अवस्था में उसे माण्डल चिकित्सालय में लेकर आए। यहां से भीलवाड़ा रैफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र शिवलाल की रिर्पाट पर पुलिस ने मृग दर्ज किया।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग