
Mobile stole beating fleeing man in bhilwara
भीलवाड़ा।
महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीछे स्थित जनाना अस्पताल में शनिवार दोपहर मरीज के परिजनों का मोबाइल चुराकर ले जा रहे एक युवक को महिलाओं ने पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
भीमगंज थाना पुलिस के अनुसार अजमेर निवासी गंगा देवी कोली अपनी ननद के प्रसव के लिए जनाना अस्पताल में आई हुई थी। वह शनिवार दोपहर वार्ड में अपनी ननद के पास सो रही थी। इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और बेड पर रखे दोनों के मोबाइल लेकर भागने लगा। इस पर वह चिल्लाई तो वहां मौजूद महिलाओं व अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया। वार्ड स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंचती तब तक महिलाओं व अन्य लोगों ने युवक से मोबाइल ले लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में महात्मा गांधी पुलिस चौकी से हैड कांस्टेबल जानकीलाल वहां पहुंचे और आरोपित को भीमगंज थाने ले गए। उसने अपना नाम इम्तियाज पिता कालू फकीर बताया है।
गौरतलब है कि अस्पताल में मोबाइल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके न तो पुलिस ध्यान दे रही है और न ही होमगार्ड कर्मी। जनाना अस्पताल में तो सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। एेसे में मोबाइल चोरी व जेब काटना चोरों के लिए आसान हो गया है। पिछले दिनों ही महात्मा गांधी अस्पताल में एक व्यक्ति की जेब से पांच हजार रुपए पार हो गए।
बाड़े में लगी आग लकडिय़ां व बाड़ जली
बनेड़ा. क्षेत्र के मुशी ग्राम पंचायत में शनिवार दिन में अचानक बाड़े में आग लग गई। बाड़े में पड़ी लकडिय़ां व बाड़ जलकर राख हो गई। पूर्व सरपंच गोपाल बांगड़ ने बताया कि शनिवार दिन में घीसू सेन के बाड़े के पास वाले बाड़े में महिला कचरा जला रही थी तभी अचानक हवा चलने से घीसू सेन के बाड़े में आग लग गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण बाल्टी व मटकियों में पानी भरकर लाए और आग पर काबू पाया आग से बाड़े में पड़ी लकडिय़ां व बाड़ जल गई।
Published on:
02 Jun 2018 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
