
भूखण्ड आवंटन में अनियमितता का आरोप
भीलवाड़ा. कृषि उपज मंडी से आवंटित किए जाने वाले भूखंड आवंटन प्रक्रिया पर मंडी व्यापारियों ने सवाल खड़े किए। कृषि उपज खाद्यान्न व्यापार संघ ने कृषि मंडी सचिव व कृषि विपणन विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर जांच की मांग की। जांच मंडी सचिव कर रहे हैं।
कृषि उपज खाद्यान्न व्यापार के अध्यक्ष मुरली ईनाणी ने बताया कि पालड़ी मंडी में 397 व्यवसायिक व 21 भूखण्ड कॉमर्शियल, मिर्च व कपास मंडी में 4 एग्रो इंडस्ट्री के तथा 4 अन्य भूखण्ड व अजमेर रोड स्थित मुख्य कृषि मंडी में भूखंड आवंटन के लिए विज्ञप्तियां जारी की थी। भूखंड आवंटन के नियमों की पालना नहीं हुई। पत्र में आरोप लगाया कि चेहतों को भूखंड आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई। भूखंड आवंटन में मिलीभगत का आरोेप लगने के बाद मामले की जांच कृषि विपणन विभाग के उप निदेशक अजमेर करणसिंह को सौंपी है। करणसिंह अभी भीलवाड़ा मंडी सचिव भी है। सचिव ने मामले में तीन व्यापारियों के बयान लिए। व्यापार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव गगरानी का कहना है कि आवंटन प्रक्रिया में किसी भी तरह की सूची का प्रकाशन नहीं किया है।
Published on:
27 Mar 2023 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
