scriptसावन के साथ ही त्योहारों की झड़ी | Along with Sawan, a flurry of festivals in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

सावन के साथ ही त्योहारों की झड़ी

22 अगस्त को रक्षा बंधन

भीलवाड़ाJul 26, 2021 / 08:00 am

Suresh Jain

सावन के साथ ही त्योहारों की झड़ी

सावन के साथ ही त्योहारों की झड़ी

भीलवाड़ा।
सावन के साथ ही पर्व व त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस महीने में सावन के सोमवार, हरियाली तीज, नाग पंचमी और रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार आएंगे। इस सावन माह रविवार को प्रारंभ होकर 22 अगस्त तक रहेगा। सावन के महीने में कुल 4 सोमवार हैं। पहला सोमवार 26 जुलाई को, दूसरा सोमवार 2 अगस्त, तीसरा सोमवार 9 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को पड़ेगा। इस सभी सोमवार को हरणी महादेव में मेला भरता है। वहीं, हरियाली अमावस्या पर भी मेला भरता है। सावन के साथ लहरियां खरीदने के लिए महिलाएं भी बाजार में आने लगी है। बाजार में भी विभिन्न प्रकार के लहरियां उपलब्ध है। व्यापारी भी महिलाओं को कई तरह की ऑफर दे रहे है।
————-
सावन मास में आने वाले त्योहार
26 जुलाई – प्रथम श्रावण सोमवार
27 जुलाई – संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत, मंगला गौरी व्रत
6 अगस्त – श्रावण मास की शिवरात्रि
10 अगस्त – तीसरा मंगला गौरी व्रत
11 अगस्त – हरियाली तीज व्रत
13 अगस्त – नागपंचमी
17 अगस्त – चौथा मंगला गौरी व्रत
21 अगस्त – ओणम
22 अगस्त – रक्षा बंधन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो