22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बटाईदार-संयुक्त खातेदार से भी खरीदेंगे सरसों-चने

सरकार अब बटाईदार व संयुक्त खातेदार किसानों से भी समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना खरीदेगी

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Also buy mustard-gram partner joint account holders, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सरकार अब बटाईदार व संयुक्त खातेदार किसानों से भी समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना खरीदेगी। सहकारिता विभाग ने बटाईदार व संयुक्त खातेदार किसानों के हित में फैसला लेते हुए यह निर्देश दिए है।

भीलवाड़ा।

सरकार अब बटाईदार व संयुक्त खातेदार किसानों से भी समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना खरीदेगी। सहकारिता विभाग ने बटाईदार व संयुक्त खातेदार किसानों के हित में फैसला लेते हुए यह निर्देश दिए है। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार के आदेश के अनुसार, पहली बार ऐसे किसानों को भी समर्थन मूल्य से खरीद से उपज का उचित मूल्य मिलेगा। किसान को बटाईदार की स्थिति में कृषि भूमि मालिक एवं काश्त करने वाले किसान के मध्य नॉन-ज्यूडिशियल पेपर पर अनुबन्ध करना होगा, जिसमें कृषि भूमि मालिक की पहचान के लिए आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, गिरदावरी व बैंक खाता अंकित किया गया हो।

READ:सरसों व चना की सरकारी खरीद 2 से, चना 4400 रुपए तथा सरसों 4000 रुपए प्रति टन से होगी खरीद


आदेश के अनुसार, काश्तकार को अनुबन्ध का पत्र खरीद केन्द्र पर खरीद पर्ची भरते समय मूल दस्तावेज के साथ देना होगा। संयुक्त खातेदार किसानों से भी समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीद की जाएगी। ऐसे किसान जिनकी कृषि भूमि पर संयुक्त खातेदारी है एवं भामाशाह कार्ड एक ही महिला के नाम है और गिरदावरी में उनके नाम के हिस्से अंकित है तो प्रत्येक हिस्सेदार किसान अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करा सकता है। प्रत्येक हिस्सेदार बैंक खाता नम्बर भी दे ताकि उपज का भुगतान सीधे खाते में जमा हो सके।

PIC:मिसेज गणगौर प्रतियोगिता में दिखा डांस और श्रृंगार का प्रदर्शन


कोटा संभाग को छोड़ शेष संभागों में 2 अप्रेल से सरसों एवं चना खरीद होगी। उल्लेखनीय है कि कोटा संभाग में 15 मार्च से खरीद शुरू हो चुकी है। अब तक लगभग एक हजार मैट्रिक टन खरीद हो चुकी है। प्रदेश में 45 हजार से अधिक किसानों ने खरीद के लिए पंजीयन करा लिया है। जिन किसानों के पास भामाशाह कार्ड नहीं है उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे किसान ई-मित्र केंद्र पर भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन करने पर आवंटित एनरोलमेंट नम्बर के माध्मय से ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे।