
चोरों का कमाल, तीन करोड़ का तांबा जमीन में दबा दिया
पुलिस के अनुसार गुजरात के बडौदा की इंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजर सुरेन्द्र दहीया ने गत 25 नवम्बर को मांडल थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि न्यू हरियाणा राजस्थान ट्रासपोर्ट वापी से श्याम ट्रांसपोर्ट कम्पनी जयपुर के जरिए एक ट्रक से 2 करोड़ 89 लाख 11 हजार 430 रुपये का तांबे का माल फरीदाबाद के लिए रवाना किया था। भीलवाड़ा के शाहपुरा के रेहड़ निवासी शौकीन गुर्जर गत 28 नवम्बर को शाहपुरा चौराहा पर श्रीजी होटल के बाहर ट्रक को खड़ा करके निकट ही रेहड़ गांव चला गया। 29 नवम्बर की सुबह लौटने पर ट्रक गायब मिला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान किया और चोरी की वारदात में लिप्त गंगापुर थाने के पोटलां निवासी निर्मल कुमार खोईवाल (29) व रायपुर थाने के कोशीथल निवासी मुकेश तेली (38 ) को गिरफ्तार किया। उनके छह अन्य साथियों की तलाश जारी है।
दोनों आरोपितों ने शाहपुरा निवासी रईश कायमखानी, बनेड़ा थाना क्षेत्र के भीमपुरा निवासी आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला कायमखानी, रायपुर थाना क्षेत्र के सुरास निवासी कन्हैयालाल उर्फ कान्हा कुमावत, साहिल मोहम्मद, बोराणा निवासी अनिल हरिजन , मुकेश रेगर के भी लिप्त होने की जानकारी दी। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है ।
पहले थी भनक
आरोपीत आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला इसी कंपनी में पहले ट्रेलर का चालक था। उसको तांबे के कारोबार के बारे मेें पूरी जानकारी थी। उसे यह भी मालूम था की वाहन शौकीन चलाता है और वह वाहन को रात में शाहपुरा चौराहा पर खड़ा कर गांव भी जाता है। आरिफ ने अपने साथी रईश कायमखानी को यह जानकारी दी । रईश कायमखानी के मन में लालच आ गया और उसने ट्रक को करोड़ों के माल समेत चुराने की योजना बनाई और उसे साथियों की मदद अंजाम भी दिया।
जंगल में दबाया सोना
योजना के तहत आरिफ उर्फ बंटी उर्फ लाला ने ट्रक को चुराकर हरिपुरा चौराहा तक छोड़ा। हरिपुरा चौराहे पर उसने यह ट्रक मुकेश तेली, साहिल , निर्मल खटीक, अनिल हरिजन व मुकेश रेगर को सौंपा। माल को सूनसान स्थल पर ले जा कर बाद में खुर्द बुर्द करने की नीयत से जमीन में दबा दिया गया। इसके बाद ट्रक पाली के सुनसान जंगल में छोड़ आए।
जीपीएस एव टोल से मिला सुराग
पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस व दूसरी टोल प्लाजा की टोल पर्ची के आधार पर जाल बिछा कर दो अभियुक्तों को दबोच लिया। दोनों की निशादेही पर पुलिस करेड़ा के राजगढ़ के जंगल में पहुंची और यहां जमीन में दबाए तांबे के सभी बंडल जेसीबी के जरिए खुदाई कर बरामद किए।
Published on:
08 Dec 2022 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
