6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बारिश के बीच दिगंबर जैन संतों की अगवानी में उमड़े शहरवासी

मुनि अनुपम सागर व मुनि निर्मोह सागर का चातुर्मास के लिए मंगलप्रवेश

2 min read
Google source verification
Amidst the rain, the city residents gathered to welcome the Digambar Jain saints

Amidst the rain, the city residents gathered to welcome the Digambar Jain saints

पट्टाचार्य आचार्य विशुद्धसागर के शिष्य मुनि अनुपम सागर व मुनि निर्मोहसागर का बुधवार सुबह हाउसिंग बोर्ड जैन मंदिर में मंगल प्रवेश हुआ। जैन संतों के स्वागत के लिए शहरवासी ही नहीं बल्कि आसमान से इन्द्रदेव भी जमकर बरसे। बारिश के बीच ही जैन संतों ने मंगल प्रवेश किया।

शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड सुपार्श्वनाथ मंदिर के महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के तत्वावधान में होने वाले चातुर्मास के लिए जैन संत सुबह चन्द्रशेखर आजादनगर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से विहार कर रेलवे स्टेशन स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंचे। यहां मुनि की अगवानी के लिए भक्तगण उमड़ पड़े। जैन समाज के लोगो‍ं ने जयघोष के साथ मुनिसंघ की अगवानी की। महावीर दिगंबर जैन सेवा समिति अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि जैन संतों का विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने पाद प्रक्षालन कर पुष्पवर्षा की गई। पुलिस नियंत्रण कक्ष के सामने बने मंडप को रंगोली से सजाया गया। यहां से शोभायात्रा भगवान महावीर के जयकारों के साथ शुरू हुई। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ सर्किल पहुंची।

मीडिया प्रभारी भागचंद पाटनी ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग में मुनिसंघ के पाद प्रक्षालन, आरती व ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई। शहर के 17 मंदिरों के पदाधिकारियों ने मुनिसंघ की अगवानी कर 101 थाली में पाद प्रक्षालन किया। शोभायात्रा में बैण्ड, नासिक के ढोल व घोड़े शामिल थे। महिला मंडल का बैंड आकर्षण का केंद्र रहा जो जिनशासन की भक्ति में मधुर धुन बिखरते हुए चल रहा था। सुपार्श्वनाथ सर्किल पर महिलाओं ने भक्ति नृत्य के साथ मंगलाचरण किया। मुनि ने सुपार्श्वनाथ मंदिर में देव दर्शन किए।

धर्मसभा में मुनि अनुपम सागर एवं मुनि निर्मोहीसागर ने कहा कि धर्म ओर भक्ति का मतलब आत्मशुद्धि ओर मोक्ष की प्राप्ति है। मोक्ष का मार्ग केवल सच्ची भक्ति व तपस्या से ही प्राप्त किया जा सकता है। संचालन पदमचंद काला व आशुतोष शास्त्री ने किया। प्रवचन प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से सुपार्श्वनाथ पार्क में होंगे। 4 जुलाई को आचार्य विरागसागर का समाधि दिवस मनाया जाएगा।

सर्व समाज ने किया स्वागत

सर्व समाज के लोगों ने भी मुनि का अभिनन्दन किया। अनिल नाजेड के नेतृत्व में मोहम्मद आसिफ, गोविंद सिसोदिया, एसएस गंभीर, अरविन्द मसीह, गुडवीन मसीह, लायंस €क्लब इंटरनेशनल अध्यक्ष सुभाष दूदानी, राजेश पाटनी, सुरेंद्र पापड़ीवाल, अनिल जैन, प्रवीण सेठी, केएल गिल्होत्रा, मंजू पोखरना, अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी, महिला संभाग अध्यक्ष मधू जाजू, देवेंद्र कुमार डाणी, राम प्रकाश पोरवाल, राधेश्याम सोमानी, ललित अग्रवाल, अंकित सोमानी, तरुण सोमानी ने स्वागत किया।