
अमित जाजू ने कहा मचा दिया जीत का डंका, पढि़ए
भीलवाड़ा। देश एवं दुनियां के विधिक जगत में भीलवाड़ा के युवा एडवोकेट अमित जाजू ने फिर श्रेष्ठता का डंका बजाया है। इस बार जाजू अपने पुराने ही श्रेष्ठ रिकार्ड में दस पायदान की और छलांग लगाते हुए एशियन लीगल बिजनेस के नामित इण्डिया के टॉप डिस्पुट्स (विवादित मामले) के टॉप 40 एडवोकेट्स में शामिल हुए है। इससे पूर्व अमित जाजू वर्ष 2021 के इण्डिया के सुपर 50 एडवोकेट्स में चयनित किए गये थे। इनकी इस उपलब्धि पर एक बार फिर से भीलवाड़ा जिला अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।
जाजू बताते है कि उनकी इस सफलता के पीछे वरिष्ठ सीए सत्यनारायण जाजू एवं मां मधु जाजू (पूर्व सभापति नगर परिषद, भीलवाड़ा) को अपना विशेष योगदान है। वह बताते है कि मुम्बई में वर्ष 2004 से बार काउंसिल ऑफ बोम्बे के सक्रिय मेम्बर होकर वकालत शुरू की। मुंबई सिडनम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेज्युशन किया व 2004 को मुंबई गर्वनमेन्ट लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद देश की प्रख्यात सोलिसिटर फर्म के साथ जुड़कर प्रेक्टि्स शुरू की ।
अमित बताते है कि वर्तमान में इन्टरनेशनल लॉ फर्म इण्ड्स लॉ में पार्टनर है। शुरू से बडे़-बडे़ केस को हैंडल करने का जुनून था। कड़ी मेहनत रंग लाई और आज बडे़-बडे़ कॉरपोरेट्स यानी टाटा स्काई का मर्जर, मेकेन्जी, गोल्डन टोबेको, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा आदि नामचीन कम्पनियों के कॉमर्शियल लिटीगेशन, व्हाइट कॉलर क्राइम एवं अन्य कानूनी मामलों को सफलतापूर्वक पूरे किए। आज आईपीआर डिस्पूयट्स एवं डिस्पूयट्स रिजोरेशन में बड़ी पकड़ है और देश के टॉप 40 स्पेशलिस्ट में शामिल होने से गौरवांति महसूस कर रहे है।
जाजू ने महाराष्ट्र के किसानों के लिए सामान्य दरों पर बिजली दिलाने के लिए महाराष्ट्र इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमीशन से कानूनी लड़ाई लड़ कर किसानों को न्याय दिलाया। ऐसे कार्यों के कारण ही एशियन लीगल बिजनेस ने उन्हें इण्डिया के टॉप डिस्पुट्स 40 एडवोकेट्स 2022 के लिए चयनित किया है।
Published on:
27 Nov 2022 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
