10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भीलवाड़ा में अमृता हाट मेला

Amrita Haat Mela Bhilwara भीलवाड़ा के ग्रामीण हाट बाजार में जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पांच दिवसीय जिला स्तरीय अमृता हाट मेला शुरू हुआ। पहले दिन ही बड़ी संख्या में महिलाएं मेले का लुत्फ उठाने एवं आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पहुंची।

2 min read
Google source verification
भीलवाड़ा में अमृता हाट मेला

भीलवाड़ा में अमृता हाट मेला

भीलवाड़ा के ग्रामीण हाट बाजार में जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पांच दिवसीय जिला स्तरीय अमृता हाट मेला शुरू हुआ। पहले दिन ही बड़ी संख्या में महिलाएं मेले का लुत्फ उठाने एवं आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पहुंची। इससे पूर्व मेले का शुभारम्भ सांसद सुभाष बहेड़िया, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर नमित मेहता व मधुबाला महाजन ने दीप प्रज्जवलित एवं गुब्बारें उड़ा कर किया।

उत्पादों की सराहना

अतिथियों ने परिसर में लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और उन्हें सराहा। मेले में महिला अधिकारिता विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, एनयुएलएम व राजीविका के स्वयं सहायता समूह हिस्सा ले रहे हैं।

अमृता हाट स्वयं सहायता समूह के लिए सार्थक
इस मौके पर सांसद बहेड़िया ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के लिए बाजार की उपलब्धता न होना एक बड़ी परेशानी है। निश्चित रूप से अमृता हाट स्वयं सहायता समूह के लिए सार्थक साबित होगा। संभागीय आयुक्त भट्ट ने कहा कि यह मेला स्वयं सहायता समूह के लिए अपने उत्पादों की पहचान के लिए एक अवसर है।

मातृ शक्ति को मिलेगी मजबूती
कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि अमृता हाट का आयोजन स्वयं सहायता समूह तथा मातृ शक्ति को मजबूत करने के लिए सरकार की एक पहल है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र तोलंबिया ने बताया कि 27 फरवरी तक अमृता हाट मेले का आयोजन होगा। यहां 60 स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का विपणन कर सकेगी। राजीविका के जिला प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा आदि ने भी विचार रखे।

मेले में यह खास
मेले में जयपुरी सांगानेरी चद्दरे, कुर्तियां, लाख की चूडियां, कोटाडोरिया साडियां, सूट, चुन्नी, सिक्के की ज्वैलरी, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हिंग, पापड़, मसाले, अजमेरी जूतियां, पर्स, टेराकोटा आईटम, जूट के बैग सहित फास्ट फूड जोन, सेल्फी पॉइंट व बच्चों के लिए फन जोन आकर्षण का केन्द्र है। इसी प्रकार यहां प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं भी महिलाओं के लिए होगी।