
राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत अमृतम जलम् अभियान का आगाज मंगलवार को पुर से हुआ
भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत अमृतम जलम् अभियान का आगाज मंगलवार को पुर से हुआ। इस महायज्ञ में आहूति देने जनप्रतिनिधियों के अलावा पुर के संगठन व समाजों के प्रतिनिधियों ने उत्साह से भाग लिया। वार्ड नंबर एक आचार्य मोहल्ला स्थित प्राचीन बावड़ी पर अभियान की शुरुआत नगर परिषद सभापति ललिता समदानी व नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने श्रमदान कर की।
ग्रामीणों ने जमकर श्रमदान किया। बावड़ी कुछ देर में चमक गई। लोगों ने कहा, इस बावड़ी से कभी पुर में जलापूर्ति होती थी लेकिन अब लोग इसे भूल गए। देखरेख के अभाव में जीर्ण-शीर्ण हो गई। अब पत्रिका ने सफाई का बीड़ा उठाया है इससे नए रूप में नजर आएगी। परिषद के एईएन अखेराम बड़ोदिया, पुर के चेतन चौबे मौजूद थे। पार्षद शारदा देवी, मीना विश्नोई, हीरालाल, ज्योति बैरवा, निर्मल सिंघवी, लालचंद, भरत, संजय, राजेश, देवेन्द्र, युवराज, राधेश्याम, घीसू, राधेश्याम ने श्रमदान किया।
सुनी समस्याएं
अमृतम जलम् के आगाज पर पुर पहुंची सभापति समदानी ने लोगों की समस्यां भी सुनी। लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर एक में सामुदायिक शौचालय खराब है। नालों की सफाई नहीं हो रही है। इस पर सभापति ने उपस्थित अधिकारियों को इसकी सफाई कराने के निर्देश दिए।
सभापति बोली, यहां खतरा है, दीवार बनाओ
आचार्य मोहल्ला स्थित बावड़ी को जब सभापति समदानी ने देखा तो दंग रह गई। बावड़ी के चारों और मुंडेर नहीं है। एेसे में हादसे का खतरा बना रहता है। सभापति ने परिषद अधिकारियों को वहां बुलाया और बावड़ी की सफाई के साथ ही इसकी मुंडेर बनाकर जाली लगाने के निर्देश दिए। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस बावड़ी पर मुंडेर नहीं होने से घटना होने का खतरा बना रहता है।
जिलेभर के जलस्त्रोत की लेंगे सुध
राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों के तहत इस अभियान के आगाज के बाद से अब हर बड़े कस्बे, तहसील में यह कार्यक्रम होगा। गांव के प्राचीन जलस्त्रोत, तालाब, बावड़ी का जायजा लिया जाएगा। किसी भी जलस्त्रोत का चयन कर अभियान के तहत इसकी सफाई करवाई जाएगी। इससे बरसात के समय पर उन जलस्त्रोत में पानी की आवक होने पर उसे काम में लिया जा सके।
Published on:
02 May 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
