12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एन-95 मास्क शहर से गायब

सिंगल-टू लेयर मास्क 2 रुपए के बजाय 20 में बेचा जा रहा

2 min read
Google source verification
An-95 mask disappears from the city in bhilwara

An-95 mask disappears from the city in bhilwara

भीलवाड़ा।
Corona virus शहर में कोरोना वायरस को लेकर बढ़े डर का फायदा दवा मेडिकल स्टोर वाले उठा रहे है। वायरस से बचाने के लिए जरूरी मास्क की कालाबाजारी की जा रही है। २ से ३ रुपए के मास्क के १८ से २० रुपए तक लिए जा रहे है। जबकि एन-95 मास्क की मांग होने से इसकी कीमत २०० रुपए तक वसूले जा रहे हैं। या यह मास्क मिल ही नहीं रहा है।Corona virus डिस्ट्रीब्यूटर, स्टॉकिस्ट, रिटेलर ने दहशत को कमाई का जरिया बना लिया है। मास्क की कालाबाजारी का खुलासा करने के लिए जब पत्रिका ने मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर्स से मास्क के संबंध में जानकारी जुटाई तो सभी ने कहा कि मास्क महंगा होने से मंगवा ही नहीं रहे है। एक नीजि चिकित्सालय के पास स्थित के डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि मास्क की सप्लाई ठप है, बाजार में मास्क उपलब्ध ही नहीं है। यूज एण्ड थ्रो वाला मास्क भी २० रुपए से कम का नहीं है। जबकि इस मास्क की कीमत मात्र २ से ३ रुपए तक है।
मियाचन्द जी की बावड़ी के पास स्थित एक डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बताया कि मास्क बाहर से ही नहीं आ रहे है। हल्का मास्क बाजार में है, लेकिन वह केवल शो फीस है। बाजार में मुख्य मांग एन-95 मास्क की है जो अभी बाजार में नहीं है। जो मास्क है उनकी कीमत भी मनमानी वसूली जा रही है। यानी खुलेआम मास्क की कालाबाजारी की जा रही है लेकिन स्वास्थ्य और ड्रग विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। कोरोना के खौफ के चलते मेडिकल स्टोर से सेनेटाइजर की बिक्री भी बढ़ गई।
ब्लैक में मिल रहा एन-95 मॉस्क
एन-95 मॉस्क में फिल्टर की लेयर होती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकले वाली ड्रॉपलेट से बचाता है। वहीं, मरीज को मास्क पहनाने पर उसके मुंह की ड्रॉपलेट बाहर नहीं जाती है। यह वायरस संक्रमण से बचाव करता है। वही २ से ३ रुपए वाला मास्क महज धूल के बड़े कण ही रोक पाता है। जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस रोकने में यह सिंगल-टू लेयर मास्क सक्षम नहीं है। बाजार में २० रुपए तक वसूली की जा रही है।
प्रशासन ने लगाई रोक
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहितकुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखा है। इसमें सामूहिक सभाएं टालने के निर्देश दिए है। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों की होने वाली प्रार्थना सभाओं पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है।
कॉलर ट्यून से जागरूकता
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों को जागरूक कर रहा है। मोबाइल नंबरों की कॉलर ट्यून के जरिए कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है।
ड्रग इंसपेक्टर से कराएंगे जांच
बाजार में मास्क की कालाबाजारी की सूचना नहीं है फिर भी ड्रग इंसपेक्टर को मेडिकल स्टोर पर भेजकर जानकारी करवाएंगे की कहां व कौन मास्क की कालाबाजारी कर रहा है।
डा. मुस्ताक खान, सीएमएचओ