
शहर के प्रमुख बाजार, मोहल्ले व सार्वजनिक स्थलों से डीजे, ढोल-नगाड़े एवं बैंड के साथ उड़ती गुलाल के बीच गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्राओं से शहर बप्पा भक्तिमें रंगा दिखा।

गणपति बप्पा मोरया-अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच मंगलवार देर रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ ही 11 दिवसीय गणपति महोत्सव संपन्न हो गया।

शहर में घरों व प्रतिष्ठानों में स्थापित गणेश प्रतिमा की पूजा के बाद मानसरोवर व काइन हाउस के होद पर विसर्जन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विभिन्न इलाकों से गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा के रूप में भक्त मंगलवार दोपहर 3 बजे राजेंद्र मार्ग स्कूल खेल मैदान पहुंचे, जहां से 4.15 बजे श्रीगणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वावधान में एक साथ विशाल जुलूस शुरू हुआ।

मुरली विलास रोड, स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, महाराणा टॉकिज, गुलमंडी, बड़ा मंदिर होते तेजाजी चौक पर जुलूस संपन्न हुआ। शोभायात्राओं पर लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे। पुलिस के कड़े बंदोबस्त रहे। ड्रोन कैमरा, बॉड्री वार्न कैमरा व छतों से पुलिसकर्मियों ने नजर रखी। एसपी प्रदीपमोहन शर्मा, एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा, उपाधीक्षक राजेन्द्र त्यागी व परबतसिंह शोभायात्रा के साथ थे।

6 किमी सफर में कई वाहन जुलूस के 6 किमी मार्ग में 1 ऊंट गाड़ी, 8 ट्रेक्टर-ट्रोली व 2 मिनी ट्रक के साथ ही कई आेवरलॉडिंग टेंपो शामिल थे। जुलूस के आगे 1 हाथी, 8 घोड़ों के साथ ही 4 बैंड चल रहे थे। डीजे की धुन पर हजारों भक्त जयकारे लगा नाचते-गाते अखाड़ा प्रदर्शन कर रहे थे।

सेवा समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि गजाधर मानसिंहका धर्मशाला के बाहर महंत दीनबंधु शरण शास्त्री, महंत बाबूगिरी महाराज, महंत गोपालदास महाराज, सिंधु नगर के गणेशदास महाराज, प्रद्युम्नदास महाराज, बाबाधाम के विनित अग्रवाल व आचार्य हरिओम शास्त्री सहित कई संत-महंतों ने शोभायात्राओं के जुलूस को हरी झंडी दिखाई। हर चौराहों पर धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।