
Ankur brightened his name in America in bhilwara
भीलवाड़ा।
Massachusetts Institute of Technology दिगम्बर जैन समाज के होनहार बेटे ने बायोमेडिकल अनुसंधान में अपना नाम दर्ज करवा भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है।
Massachusetts Institute of Technology सुभाषनगर दिगम्बर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं आइसीआइसी बैंक के मुख्य प्रबंधक अशोक जैन एवं प्राध्यापिका अनिता जैन के पुत्र अंकुर ने आरएनए एकत्रीकरण न्यूरोलॉजिकल रोगों से संबंधित भूमिका पर शोध किया। वह मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान में जीव विज्ञान सहायक प्रोफेसर व व्?हाइटहेड इंस्टीट्यूट बायोमेडिकल रिसर्च सदस्य हैं। डेविड और ल्यूसिल पैकार्ड ने शोध पर अंकुर को पैकार्ड फाउंडेशन फेलोशिप के लिए चुना है। फेलोशिप के तहत पांच वर्ष के लिए शोध को आगे बढ़ाने के लिए 8 लाख 75 हजार डॉलर मिलते हैं।
34 वर्षीय अंकुर ने 2007 में आइआइटी खडग़पुर से बायोटेक्नोलॉजी और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। 2013 में अमीरका के इलिनॉय विश्वविद्यालय, उरबाना चैम्पेन से बायोफिजिक्स और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी में डॉक्टरेट प्राप्त की। दादा एनसी जैन ने बताया कि अंकुर शुरू से नए अनुसंधान में रुचि रखता था। इस उपलब्धि पर आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अध्यक्ष नरेश गोधा, उपाध्यक्ष महेन्द्र सेठी, सुभाषनगर समाज के अध्यक्ष आरके बाकलीवाल ने बधाई दी है।
Published on:
22 Nov 2019 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
