scriptपहले व्यापार बंद की घोषणा, फिर वापस लिया | Announces first trade-off, then withdrawn in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

पहले व्यापार बंद की घोषणा, फिर वापस लिया

पास को लेकर होलसेल किराना व्यापारी बिफरेवाहन व पास की सुविधा नहीं होने का विरोध के बाद प्रशासन ने बुलाई बैठक

भीलवाड़ाMay 11, 2021 / 08:16 am

Suresh Jain

पहले व्यापार बंद की घोषणा, फिर वापस लिया

पहले व्यापार बंद की घोषणा, फिर वापस लिया

भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन और कृषि उपज मंडी के थोक व्यापारियों ने मंगलवार से अपना व्यवसाय बन्द रखने का निर्णय शाम को जिला प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद वापस ले लिया है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बिड़ला ने बताया कि सभी व्यापारी लॉकडाउन में प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को तैयार है, लेकिन बिना वाहन पास, डोर टू डोर सप्लाई करने तथा मजदूरों के लिए पास सुविधा नहीं होने से यह संभव नहीं है। बिड़ला ने बताया कि बिना पास के बाजार में सामान देने जाने पर पुलिस उन्हें रोककर क्वारंेटीन करती है, वहीं एक बार सप्लाई करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में व्यापार करना मुश्किल है। व्यापारियों के पास लोडिंग की सुविधा भी नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से अभी सभी होलसेल व्यापारियों को पास भी जारी नहीं किए है। मंडी में स्थित दुकानदारों के पास कोई मजदूर व श्रमिक नहीं है, जो श्रमिक आते है वह भी शहर के बाहर गांवों से आते है। उनके पास जिला प्रशासन की ओर से जारी किया हुआ पास नहीं है। इन सभी मुद्दों पर शाम को जिला परिषद के एसीओ एन.के. राजौरा के साथ हुई बैठक के बाद बन्द का निर्णय को वापस ले लिया है। बिड़ला ने बताया कि जिला प्रशासन ने व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बैठक में होलसेल व्यापारी व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Bhilwara / पहले व्यापार बंद की घोषणा, फिर वापस लिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो