13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में कक्षा 9  व  11 वीं की वार्षिक परीक्षा 13  से

9 व 11 वीं की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रेल से शुरू होगी

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, annual exam in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिले में कक्षा 9 व 11 वीं की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रेल से शुरू होगी। जिला समान परीक्षा संयोजक हीरालाल टेलर ने बताया कि परीक्षा 25 अप्रेल तक चलेगी।

भीलवाड़ा ।

जिले में कक्षा 9 व 11 वीं की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रेल से शुरू होगी। जिला समान परीक्षा संयोजक हीरालाल टेलर ने बताया कि परीक्षा 25 अप्रेल तक चलेगी। प्रथम पारी में पहले दिन शुक्रवार सुबह 8 से 11.15 बजे तक 9 व 11 वीं के अंग्रेजी का पेपर होगा। 16 को 9 वीं के गणित, 17 को शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, 18 को सामाजिक विज्ञान, 19 को हिंदी, 20 को संस्कृत/उर्दू, 21 को अंतराल, 23 को विज्ञान, 24 को समाजोपयोगी योजनाएं व 25 को फाउंडेशन ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी विषय की परीक्षा होगी।

16 को 11 वीं की भौतिक विज्ञान/अर्थशास्त्र, 17 को कृषि विज्ञान/राजनीति विज्ञान, 18 को गृह विज्ञान/रसायन विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान/लोकप्रशासन, 19 को लेखाशास्त्र/संस्कृत साहित्य, 20 को हिंदी, 21 को अंतराल, 22 को रविवार अवकाश 23 को इतिहास/जीव विज्ञान/कृषि जीव विज्ञान/ कम्प्यूटर विज्ञान, 24 को गणित/अंग्रेजी साहित्य/हिंदी साहित्य/उर्दू साहित्य व 25 को भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 2.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। 16 अप्रेल को 11 वीं की चित्रकला/समाज शास्त्र/संगीत विषय, 17 को जीवन कौशल व 18 को समाजोपयोगी योजनाएं विषय की परीक्षा होगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने जांची परीक्षा व्यवस्था, जताया संतोष
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष बीएल चौधरी सोमवार को यहां आए। उन्होंने १२वीं बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन संस्कृत साहित्य की परीक्षा का जायजा लिया। वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग समेत शहर के चार स्कूल पहुंचे व निरीक्षण किया। इन स्कूलों में 10-12 वीं की केन्द्रीय मूल्यांकन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच व वार्षिक परीक्षाओं की कार्यशैली तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। बोर्ड अध्यक्ष चौधरी ने राजेंद्र मार्ग स्कूल, महिला आश्रम, सेमुमा गल्र्स स्कूल व प्रताप नगर स्कूल की परीक्षा व्यवस्था, वीक्षकों की ड्यूटी व सेंटर सुपरीडेंट्स की वर्र्किंग व्यवस्था पर संतोष जताया।

एडीईओ माध्यमिक (प्रथम ) डॉ.शंकर लाल माली साथ थे। चौधरी ने बताया कि परीक्षा सुचारू करवाने तथा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए नियमित निरीक्षण किया जाता है। इसके लिए प्रदेशभर में टीमें बनाई गई है । बोर्ड के अधिकारी भी तैयारियों का जायजा लेते है। बोर्ड की केन्द्रीय मूल्यांकन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 12 जिलों में संभाग व जिला मुख्यालय पर चल रही है। राजेन्द्र मार्ग स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. महावीरकुमार शर्मा ने बताया कि १२वीं की हिंदी व अंग्रेजी तथा १०वीं की हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच चल रही है।