22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिट्टी के दीए जलाने की अपील

तेल व रूई से मिट्टी के दीप जलाना न केवल मांगलिक अनुष्ठान है वरन् पर्यावरण की दृष्टि से भी पूरी तरह वैज्ञानिक कर्म

less than 1 minute read
Google source verification
Appeal to burn the lamp in bhilwara

Appeal to burn the lamp in bhilwara

भीलवाड़ा।
पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने कहा कि दीपावली पर्व पर रोशनी के लिए मिट्टी के दीप जलाएं। तेल व रूई से मिट्टी के दीप जलाना न केवल मांगलिक अनुष्ठान है वरन् पर्यावरण की दृष्टि से भी पूरी तरह वैज्ञानिक कर्म है। इससे वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाले कीटाणु व कीट समाप्त होते हैं। वायुमण्डल स्वच्छ व स्वास्थ्यप्रद बनता है। जाजू ने बताया कि चकाचौंध पैदा करने वाले बिजली के बल्ब दीपावली पर्व पर पर्यावरण सुधार के उद्देश्य की पूर्ति नहीं करते बल्कि उनकी रोशनी के आकर्षण से कीट पतंगे रोशनी के खंभो पर एकत्रित होकर वातावरण को दूषित करते हैं। जाजू ने दीपावली पर चाइना के दीपक और लाइटों के बजाय मिट्टी के दीए जलाने की अपील की है।
................
शांतिभवन का आयुर्वेदिक औषधालय रोगियों को दे रहा है निशुल्क सेवा
भीलवाड़ा. श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांति भवन की ओर से संचालित आयुर्वेदिक औषधालय में करीब 40 वर्षों से नि:शुल्क रोगियों को सेवाएं दी जा रही है। आयुर्वेद चिकित्सक अनंत ओझा सेवाएं दे रहे हैं। औषधालय का समय सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक का है। शांतिभवन संघ औषधालय समिति के संयोजक ज्ञानप्रकाश सांखला व संघ अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़ ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी दवाइयां दी जा रही है। मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि निशुल्क इलाज से कई रोगी लाभान्वित हो चुके हैं।