
शहर के कृषि उपज मंडी स्थित बैंक में पैसा जमा कराने गए खातेदार के बेग की चैन खोलकर पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपए निकाल लिए।
भीलवाड़ा।
शहर के कृषि उपज मंडी स्थित बैंक में पैसा जमा कराने गए खातेदार के बेग की चैन खोलकर पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपए निकाल लिए। इसका पता चलने पर लोगों ने पकड़ कर पुलिसकर्मी से पैसा बरामद कर सुभाष नगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया। पकड़ा गया पुलिसकर्मी सहायक उपनिरीक्षक है और वर्तमान में निलंबित चल रहा है। पीड़ित से आरोपित के खिलाफ सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
थाना अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि शिवनगर अहिंसा सर्कल के पास रहने वाला श्रवण लखारा शनिवार दोपहर में कृषि उपज मंडी स्थित एसबीआई बैंक में पचास हजार रुपय जमा कराने गया। वहां जमा कराते समय पीछे लाइन में सहायक उपनिरीक्षक लादूलाल भी खड़ा था। उसने श्रवण के हाथ में रुपयों से भरा बेग देख कर चैन खोलकर बीस हजार रुपए निकाल लिए। इसका पता चलने पर श्रवण ने हो हल्ला किया।
उसके बाद पुलिसकर्मी को पकड़कर उसकी जेब से पैसे बरामद कर लिए। लोगों ने मौके पर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची सुभाष नगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया। श्रवण ने पुलिसकर्मी के खिलाफ पैसे चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
लोगों ने किए हाथ साफ
पुलिस उप निरीक्षक को बेग से पैसे पार करने के बाद जेब से पैसे निकलने पर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की। जो भी आया उसने उप निरीक्षक पर हाथ साफ किए।
सहायक उपनिरीक्षक निलंबित चल रहा है
पकड़ा गया आरोपित पुलिसकर्मी सहायक उपनिरीक्षक है और वर्तमान में निलंबित चल रहा है। दोपहर में श्रवण कृषि उपज मंडी स्थित एसबीआई बैंक में पचास हजार रुपय जमा कराने गया। वहां जमा कराते समय पीछे लाइन में सहायक उपनिरीक्षक लादूलाल भी खड़ा था। उसने श्रवण के हाथ में रुपयों से भरा बेग देख कर चैन खोलकर बीस हजार रुपए निकाल लिए।
Published on:
07 Apr 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
