22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एएसआई ने बेग की चैन खोलकर किए 20 हजार पार, बैंंक की लाइन में लगे लोगों ने पकड़कर जमकर की धुनाई

शहर के कृषि उपज मंडी स्थित बैंक में पैसा जमा कराने गए खातेदार के बेग की चैन खोलकर पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपए निकाल लिए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, ASI has opened Chan Bag 20 thousand cross in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहर के कृषि उपज मंडी स्थित बैंक में पैसा जमा कराने गए खातेदार के बेग की चैन खोलकर पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपए निकाल लिए।

भीलवाड़ा।
शहर के कृषि उपज मंडी स्थित बैंक में पैसा जमा कराने गए खातेदार के बेग की चैन खोलकर पुलिसकर्मी ने 20 हजार रुपए निकाल लिए। इसका पता चलने पर लोगों ने पकड़ कर पुलिसकर्मी से पैसा बरामद कर सुभाष नगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया। पकड़ा गया पुलिसकर्मी सहायक उपनिरीक्षक है और वर्तमान में निलंबित चल रहा है। पीड़ित से आरोपित के खिलाफ सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

READ: कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, आयुक्त बोले-सब कुछ प्रायोजित


थाना अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि शिवनगर अहिंसा सर्कल के पास रहने वाला श्रवण लखारा शनिवार दोपहर में कृषि उपज मंडी स्थित एसबीआई बैंक में पचास हजार रुपय जमा कराने गया। वहां जमा कराते समय पीछे लाइन में सहायक उपनिरीक्षक लादूलाल भी खड़ा था। उसने श्रवण के हाथ में रुपयों से भरा बेग देख कर चैन खोलकर बीस हजार रुपए निकाल लिए। इसका पता चलने पर श्रवण ने हो हल्ला किया।

READ: करेड़ा में दीवार खींच कर विवाद को पाटा

उसके बाद पुलिसकर्मी को पकड़कर उसकी जेब से पैसे बरामद कर लिए। लोगों ने मौके पर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची सुभाष नगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया। श्रवण ने पुलिसकर्मी के खिलाफ पैसे चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

लोगों ने किए हाथ साफ
पुलिस उप निरीक्षक को बेग से पैसे पार करने के बाद जेब से पैसे निकलने पर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की। जो भी आया उसने उप निरीक्षक पर हाथ साफ किए।

सहायक उपनिरीक्षक निलंबित चल रहा है
पकड़ा गया आरोपित पुलिसकर्मी सहायक उपनिरीक्षक है और वर्तमान में निलंबित चल रहा है। दोपहर में श्रवण कृषि उपज मंडी स्थित एसबीआई बैंक में पचास हजार रुपय जमा कराने गया। वहां जमा कराते समय पीछे लाइन में सहायक उपनिरीक्षक लादूलाल भी खड़ा था। उसने श्रवण के हाथ में रुपयों से भरा बेग देख कर चैन खोलकर बीस हजार रुपए निकाल लिए।