26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिन्‍होंने अंगूली पकड़कर चलना स‍िखाया उन्‍हीं पर उठाया हाथ, कलयुगी बेटेे की इस नापाक हरकत ने उसे पहुंचाया हवालात

पुर कस्बे में गुरुवार रात माता-पिता के साथ झगड़ा कर उनको मारने के लिए दौड़े कलयुगी बेटे को धरा

2 min read
Google source verification
Assault with parents in bhilwara

Assault with parents in bhilwara

भीलवाड़ा।

पुर कस्बे में गुरुवार रात माता-पिता के साथ झगड़ा कर उनको मारने के लिए दौड़े कलयुगी बेटे को पुर थाना पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दी।

READ: प्रशासन के दावों में सेंध, सारे इंतजामात के बावजूद बाल व‍िवाह


सहायक उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि पुर में युवक माता-पिता के साथ मारपीट कर रहा है। पुलिस वहां पहुंची तो पुर निवासी रतनलाल गुर्जर अपने बुजुर्ग पिता नंदलाल और मां गट्टू देवी को मारने के लिए दौड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

READ: बहू को घर में अकेली पाकर जेठ ने कमरे में लेकर की यह घिनौनी हरकत

महिला लापता

भीलवाड़ा. शहर के न्यू पटेलनगर में रहने वाली महिला दस दिनों से लापता है। महिला के पति ने गुमशुदगी का मामला प्रतापनगर थाने में दर्ज कराया। न्यू पटेलनगर निवासी प्रहलाद गाच्छा ने रिपोर्ट दी। उसने बताया कि गत २३ अप्रेल को उसकी पत्नी कांता बिना बताए घर से निकल गई। उसके बाद उसका पता नहीं लगा। काफी तलाश भी की गई।

हादसे में टूटी दो की सांसों की डोर

जिले में हुए दो सड़क हादसों में गुरुवार को दो राहगीरों की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया।

काछोला थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र के झंझोला गांव में कल्याण गुर्जर (६०) देवपुरा स्थित अपने खेत पैदल जा रहा था। रास्ते में जीप चालक ने टक्कर मार दी। गम्भीर हालत में जिला मुख्यालय के एमजीएच में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और वाहन जब्त कर लिया। इसी तरह गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के २९ मील चौकी के निकट बिजयनगर निवासी बालकिशन जुनेजा बाइक से सड़क पार कर रहा था। इस दौरान ट्रक ने चपेट में ले लिया। इससे बालकिशन की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। गुलाबपुरा पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया।