
Assault with parents in bhilwara
भीलवाड़ा।
पुर कस्बे में गुरुवार रात माता-पिता के साथ झगड़ा कर उनको मारने के लिए दौड़े कलयुगी बेटे को पुर थाना पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दी।
सहायक उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि पुर में युवक माता-पिता के साथ मारपीट कर रहा है। पुलिस वहां पहुंची तो पुर निवासी रतनलाल गुर्जर अपने बुजुर्ग पिता नंदलाल और मां गट्टू देवी को मारने के लिए दौड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला लापता
भीलवाड़ा. शहर के न्यू पटेलनगर में रहने वाली महिला दस दिनों से लापता है। महिला के पति ने गुमशुदगी का मामला प्रतापनगर थाने में दर्ज कराया। न्यू पटेलनगर निवासी प्रहलाद गाच्छा ने रिपोर्ट दी। उसने बताया कि गत २३ अप्रेल को उसकी पत्नी कांता बिना बताए घर से निकल गई। उसके बाद उसका पता नहीं लगा। काफी तलाश भी की गई।
हादसे में टूटी दो की सांसों की डोर
जिले में हुए दो सड़क हादसों में गुरुवार को दो राहगीरों की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया।
काछोला थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र के झंझोला गांव में कल्याण गुर्जर (६०) देवपुरा स्थित अपने खेत पैदल जा रहा था। रास्ते में जीप चालक ने टक्कर मार दी। गम्भीर हालत में जिला मुख्यालय के एमजीएच में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और वाहन जब्त कर लिया। इसी तरह गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के २९ मील चौकी के निकट बिजयनगर निवासी बालकिशन जुनेजा बाइक से सड़क पार कर रहा था। इस दौरान ट्रक ने चपेट में ले लिया। इससे बालकिशन की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। गुलाबपुरा पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया।
Published on:
03 May 2018 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
