
अजमेर राजमार्ग पर जिले के सरेरी चौराहे पर बुधवार देर रात नकाबपोश लुटेरे एटीएम काटकर लाखों रुपए ले गए। एटीएम में करीब दस लाख रुपए थे। वारदात को तीन से चार जनों ने अंजाम दिया

रायला थाने में मामला दर्ज कराया गया है।थानाधिकारी महावीरसिंह के अनुसार सरेरी चौराहे पर निजी कम्पनी का वक्रांगी केन्द्र एटीएम है। देर रात पौने दो बजे नकाबपोश तीन लुटेरे भीतर घुसे।

घुसने के बाद एटीएम परिसर में लगा सीसी कैमरे का तार काट दिया। उसके बाद गैस कटर से एटीएम का सेफ तोड़कर उसमें से करीब दस लाख रुपए ले गए। करीब 35 मिनट लुटेरे अंदर रहे। लुटेरे कार लेकर आए थे। माना जा रहा है कि एक व्यक्ति बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था।

लुटेरे कार लेकर आए थे। माना जा रहा है कि एक व्यक्ति बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। इस बीच गुरुवार सुबह ग्रामीण पैसे निकालने एटीएम पर गए तो एटीएम टूटा देखकर होश उड़ गए।

बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। रायला थानाधिकारी सिंह व गुलाबपुरा थानाधिकारी सतीश मीणा वहां पहुंचे। एटीएम पर कोई चौकीदार तैनात नहीें था। पुलिस के अनुसार निजी कम्पनी एटीएम स्थापित करती है। लेनदेन के दौरान उसे कम्पनी मिलता है।

थानाधिकारी महावीरसिंह के अनुसार सरेरी चौराहे पर निजी कम्पनी का वक्रांगी केन्द्र एटीएम है। देर रात पौने दो बजे नकाबपोश तीन लुटेरे भीतर घुसे। घुसने के बाद एटीएम परिसर में लगा सीसी कैमरे का तार काट दिया।