
जोधपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताकर कंट्रोल रूम पर फोन करके मदद मांगकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है।
भीलवाड़ा।
जोधपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताकर कंट्रोल रूम पर फोन करके मदद मांगकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। इस पर जोधपुर में पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कॉलकर्ता की ओर से बताए गए नाम का कोई अधिकारी नहीं बताया। भीलवाड़ा पुलिस ने जांच की तो फोन करने वाला फर्जी निकला। उक्त व्यक्ति ने कोटा पुलिस कंट्रोल रूम पर भी फोन करके अपने आपको एएसपी और डीएसपी का अधिकारी बताकर ठगी का प्रयास किया था। वह जयपुर जिले के आसपास का बताया जा रहा है। पुलिस तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि एक व्यक्ति ने मंगलवार को कंट्रोल रूम पर फोन किया। उसने अपने आपको जोधपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताया। उसने कहा कि वह मजबूरी में है और तीस हजार रुपए की जरूरत है। इसके लिए उसने पुलिस अधिकारी के एक स्टॉफ के मोबाइल नम्बर मांगे और दो बैंक खातों के नम्बर देते हुए उसमें तीस-तीस हजार रुपए जमा कराने के लिए कहा। उसने भरोसा दिलाया कि दोपहर बाद यह राशि वापस खाते में डाल देगा। पुलिसकर्मी को मामला संदिग्ध लगा।
कंट्रोल रूम पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इस सम्बंध में एएसपी जैन को हालात से अवगत कराया। इस पर जोधपुर में पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कॉलकर्ता की ओर से बताए गए नाम का कोई अधिकारी नहीं बताया। पुलिस ने मामले को गम्भीर लेते हुए उसकी कॉल डिटेल निकलवाई। जांच आगे बढ़ाई तो सामने आया कि उक्त व्यक्ति ने कोटा पुलिस कंट्रोल रूम पर भी फोन करके अपने आपको एएसपी और डीएसपी का अधिकारी बताकर ठगी का प्रयास किया था। कॉल डिटेल के आधार पर वह जयपुर जिले का हो सकता है। पुलिस आरोपित तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Published on:
27 Dec 2017 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
