29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार्मिक स्‍थल पर प्रतिमाओं से छेड़छाड़ का प्रयास, ग्रामीणों में आक्रोश

तेली मोहल्ला स्थित एक धार्मिक स्थल पर बीती रात प्रतिमाओं से छेड़छाड के साथ मुख्य गेट को तोड़ने की कोशिश

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhiwara news, Attempts to tamper with statues in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara, latest news in bhilwara

हुरड़़ा में एक धार्मिक स्‍थल पर प्रत‍िमाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद मौके पर जमा लोग

हुरड़ा।

कस्बे के तेली मोहल्ला स्थित एक धार्मिक स्थल पर बीती रात प्रतिमाओं से छेड़छाड के साथ मुख्य गेट को तोड़ने की कोशिश की गई। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्षतिग्रस्त हिस्से को शुद्धिकरण कर स्थापित करवाया गया। लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

READ: नकबजन गिरोह का भण्डाफोड़, एक दर्जन वारदातों का खुलासा

जानकारी के अनुसार हुरडा के तेली कलाल मोहल्ला स्थित एक धार्मिक स्थल के चबूतरे पर बीती रात किसी समाजकंटक ने प्रतिमाओं से छेड़छाड़ की। इसके बाद धार्मिक स्थल के मुख्य गेट को भी तोड़ने की कोशिश की गई। शुक्रवार सुबह लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो रोष फैल गया।

READ: ट्रांसपोर्टर के पास पकड़ा सात सौ किलो पॉलीथिन

सूचना पर गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझाया। वहीं उपासक भैंरूलाल तेली को बुलवाकर क्षतिग्रस्त हिस्से को स्थाप‍ित करवाकर शुद्धिकरण करवाया। इसके बाद लोगों ने धूप ध्यान कर पूजा अर्चना की।

टोल रोड के बावजूद जान जोखिम में

हनुमाननगर। थाना क्षेत्र से गुजर रहा अजमेर-कोटा राजमार्ग पर मोरला बाईपास पर वाहन चलाना जोखिम पूर्ण साबित हो रहा है। सड़क दबकर गहरी लहरदार हो गई। इसके चलते आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। जबकि टोल टैक्स के ठेकेदार केवल अपनी जेब भरने में लगे हुए है। आर एस आर डी सी के अधीन राजमार्ग पर प्रतिदिन सैंकड़ों भारी वाहनों की आवाजाही रहती। अजमेर जिले के सावर से प्रतिदिन लाखों टन मार्बल से भरे ट्रेलर यहां से गुजरते हैं। इसके कारण राजमार्ग दिनोंदिन बैठता जा रहा है। इससे राजमार्ग गहरा लहरदार हो गया है। इसके कारण दुपहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर गंभीर घायल हो रहे है। रात को तो यहां वाहन चलाना और भी जोखिम पूर्ण है। इसके अलावा कार आदि वाहन भी लहरदार सड़क के कारण असन्तुलित हो जाते है। जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। जबकि उक्त मार्ग पर भीलवाड़ा जाते समय कुराडीया के समीप व अजमेर जाते समय गुलगांव पर टोल वसूल किया जाता हैं। लेकिन खराब होते राजमार्ग पर टोल टैक्स के ठेकेदार का कोई ध्यान नहीं है। ठेकेदार अपनी जेब भरने में लगे हुए है। इससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।