1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी संस्थाओं की ऑडिट रिपोर्ट होगी ऑनलाइन

समितियों में गड़बड़ी रोकने की कवाय

less than 1 minute read
Google source verification
Audit report of cooperatives will be online in bhilwara

Audit report of cooperatives will be online in bhilwara

भीलवाड़ा।
Audit Report of Cooperatives Online सहकारिता क्षेत्र की संस्थाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार ने समितियों की ऑडिट रिपोर्ट ऑनलाइन करने को कहा है। जिले की सभी पंजीकृत सहकारी संस्थाओं को ऑडिट रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 के तहत केंद्रीय बैंक लिमिटेड, जिला दुग्ध उत्पादक संघ लि., जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक, सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार, सभी क्रय विक्रय सहकारी समितियां एवं अन्य प्राथमिक सहकारी समितियां पंजीकृत है। इनकी ऑडिट रिपोर्ट ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एसएसओ आइडी से लॉगिन कर राज सहकार एप्लीकेशन पर रिपोर्ट पीडीएफ एवं आंकड़े एक्सल फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे।
Audit Report of Cooperatives Online सहकारी समितियां की विशेष लेखा परीक्षक ने बताया कि एप का उपयोग के लिए विभाग की नई वेबसाइट पर विस्तृत मैन्युअल उपलब्ध रहेगा। ऑडिट रिपोर्ट ऑनलाइन होने से संस्थाओं के कार्य में पारदर्शिता आएगी। कई वर्ष से सहकारी संस्थाओं में ऑडिट के नाम पर खानापूर्ति हो रही थी। ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गबन के कई मामले उजागर हो चुके हैं। समिति व्यवस्थापकों की ओर से रिकॉर्ड में कांट-छांट कर ऑडिट कराई जाती थी। रिपोर्ट उजागर नहीं होने के कारण गबन का खुलासा नहीं हो पाता था। अब ऑडिट रिपोर्ट ऑनलाइन होने से सहकारी संस्थाओं के कार्य में पारदर्शिता आएगी। गड़बड़ी की आशंका कम रहेगी। आमजन ऑडिट रिपोर्ट का अवलोकन भी कर सकेंगे।

आमजन देख सकेंगे रिपोर्ट
सहकारी संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सहकारी संस्था की ऑडिट पोर्टल पर अपलोड होने के बाद आमजन इसे देख सकेंगे। ऑडिट में गड़बड़ी की आशंका पर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा सकेंगे। इससे संस्थाओं के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और ऑडिट के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लग सकेगी।