2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाजी मंदिर में गूंजे मंगल गीत: धूमधाम से मनाया श्रीराम-जानकी विवाह उत्सव

- पुष्पवर्षा, नयनाभिराम शृंगार और मंगलाष्टक गान के बीच सैकड़ों भक्तों ने किया युगल का पूजन - हनुमानजी को भी विशेष रजत चोला शृंगार

less than 1 minute read
Google source verification
Shri Ram-Janaki marriage festival celebrated with great pomp in Balaji temple

Shri Ram-Janaki marriage festival celebrated with great pomp in Balaji temple

बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में मंगलवार को श्रीराम जानकी विवाह उत्सव धूमधाम और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की आवाजाही बनी रही।

विवाह उत्सव के दौरान मंदिर में पूरे दिन मंगलमय वातावरण रहा। सबसे पहले श्रीराम दरबार का आकर्षक नयनाभिराम शृंगार किया गया। प्रभु श्रीराम एवं माता जानकी को विशिष्ट रजत गहने धारण कराए गए, जिसने भक्तों का मन मोह लिया। महिलाओं ने पारंपरिक शादी के गीत गाकर उत्सव में चार चांद लगा दिए। भक्तों ने प्रत्यक्ष वस्त्र, सुहाग का सामान, नैवेद्य और यथाशक्ति द्रव्य अर्पित कर युगल का पूजन किया।

विधि-विधान से संपन्न हुई विवाह परंपरा

विवाह की परंपराओं का निर्वहन करते हुए पंडित आशुतोष शर्मा के सान्निध्य में मंगलाष्टक गान किया गया। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच युगल स्वरूप श्रीराम जानकी को पुष्प हार पहनाए। इस दौरान भक्तों ने पुष्पों की वर्षा करते हुए युगल की स्तुति की। आयोजन के अंत में नुक्ती और लड्डू का प्रसाद अर्पण कर आरती की गई और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही श्रीराम भक्त हनुमानजी महाराज का भी इस अवसर पर विशेष रजत चोला शृंगार किया गया। इस मौके पर बजरंग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका समेत बड़ी संख्या में अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।