23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीए-बीएड परीक्षा का पेपर अधूरा, परीक्षार्थी मायूस

स्कूल प्रबन्धन ने कहा मैं कुछ नहीं कर सकता

less than 1 minute read
Google source verification
BA-B.Ed exam paper incomplete, students disappointed

BA-B.Ed exam paper incomplete, students disappointed

बीए-बीएड पार्ट सैकंड का पेपर रविवार को शहर के कुछ निजी कॉलेज में हुआ। लेकिन पेपर अधूरा आने से परीक्षार्थियों को मायूस होना पड़ा। परीक्षार्थियों ने शिक्षक से भी सवाल किए की पेपर अधूरा है, लेकिन उनका एक ही जवाब था की मै कुछ नहीं कर सकता हूं। ऐसे में परीक्षार्थियों को अधूरा पेपर ही देना पड़ा।

एक छात्रा ने पत्रिका को बताया कि वह पांसल रोड स्थित एक निजी कॉलेज में बीए-बीएड द्वितीय वर्ष अंग्रेजी साहित्य का पेपर देने गई। पेपर 80 अंक का था। लेकिन किसी भी सवाल के सामने अंक नहीं लिखे थे की वह कितने नंबर का है। हालांकि प्रश्न से पहले लिखा था कि प्रत्येक इकाई में से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए कुल मिलाकर पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। निबन्ध प्रकार के प्रश्नों का उत्तर 400 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए और लघु उत्तर प्रकार के प्रश्नों का उत्तर 150 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए। सभी प्रश्नों पर समान अंक हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि पहला सवाल था कि किन्ही चार छंदों की व्याख्या करें। जबकि पेपर में चार ही छंद दे रखे थे। वही पार्ट द्वितीय में पांचवे प्रश्न में सवाल के नीचे अथवा लिखा लेकिन सवाल ही नहीं था। इसके बारे में छात्राओं ने जब शिक्षक से सवाल किए तो उसने अपनी असहमति जताई। ऐसे में छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी।