
Baby picked up husband in bhilwara
भीलवाड़ा।
फैक्ट्री में काम करने वाले उत्तरप्रदेश के एक युवक ने अपनी पत्नी पर गांव चलने का दबाव बनाया। पत्नी ने मना कर दिया तो वह अपने बेटे को उठा ले गया। उत्तर प्रदेश निवासी मुकेशकुमार रायला क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था।
वहां उसकी एक युवती से जान पहचान हो गई। बाद में दोनों ने विवाह कर लिया। उसके बाद एक बच्चा भी हो गया। कुछ दिनों बाद मुकेश ने अपनी पत्नी से उत्तर प्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव चलने को कहा, जिस पर पत्नी ने मना कर दिया। मुकेश अपनी पत्नी से बच्चे को लेकर चला गया। बच्चे के वियोग में पत्नी ने रायला थाने में रिपोर्ट दी।
वाटर पार्क संचालक पर हमले के आरोप में चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा. पांसल चौराहे के आगे सौ फिट बाईपास पर रोड पर वाटर पार्क संचालक पर हमला करने के आरोप में शुक्रवार को चार जनों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी गजेंद्रसिंह ने बताया कि एक पखवाड़े पहले आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने वाटर पार्क में घुस के संचालक शिवकुमार टेलर, उनकी पत्नी तथा वहां कार्यरत कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया था।
पुलिस ने कातिलाना हमले और जातिगत अपमानित करने के मामले में सांगानेर निवासी लाल तोलंबिया, सुभाषनगर निवासी गोपाल व्यास, संजय कॉलोनी निवासी गोपाल माली तथा माणिक्य नगर निवासी संजय माली को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने जांच में लापरवाही बरतने पर अजा-अजा शाखा के पुलिस उपाधीक्षक नरपतसिंह से जांच बदलकर पुलिस उपाधीक्षक सदर पर्वतसिंह को
सौंपी थी।
पुलिस कार्रवाई से नाखुश, लोगों में आक्रोश
माण्डल. लुहारिया ग्राम में युवक द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के बाद युवक के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित एक पक्ष के लोग शुक्रवार को पुलिस थाने में पहुंच विरोध जताया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा भी मौके पर पहुंची। आरोपित युवक के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद आक्रोशित लोग शान्त हुए। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को लुहारिया ग्राम के युवक सुरेश गुर्जर ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने वाली पोस्ट शेयर कर दी थी।
आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
Published on:
02 Jun 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
