
One lakh bags distributed by forest department in bhilwara
भीलवाड़ा।
वन विभाग विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून को शहर को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए कपड़े के एक लाख थैले बांटेगा। इसमें 50 हजार थैले विभिन्न संगठनों की मदद से जुटाई जाएगी। वन विभाग इस दिवस को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति की थीम पर मनाएगा।
उपवन संरक्षक एस एस हापावत के अनुसार जिले में 4 जून को कार्यक्रम प्रारंभ होकर 30 जून तक होंगे। मुख्य कार्यक्रम 4 व 5 जून को होंगे। चार जून को स्मृति वन में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर परिचर्चा की जाएगी। इस दिन स्मृति वन व शिवाजी पार्क में सुबह नुक्कड़ नाटक होंगे।
सूचना केंद्र चौराहा से साइकिल रैली निकाली जाएगी। पांच जून को गुलमंडी स्कूल में मुख्य समारोह होगा। यहां नुक्कड़़ नाटक भी किया जाएगा। इसके पश्चात पूरे शहर में वार्डवार कचरा संग्रहण वाहनों के साथ घर-घर कपड़े के थैले वितरित कर पॉलीथिन थैली का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया जाएगा।
विश्व दुग्ध दिवस पर डेयरी ने 3.18लाख का वितरण किया
भीलवाड़ा . भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया। इस मौके पर डेयरी की ओर से हुरड़ा के सुल्तानपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर समारोह का आयोजन किया।
यहां समिति के सदस्यों को 3.18 लाख रुपए की दर अन्तर राशि का वितरण किया। समिति के प्रबन्धकों ने तीन प्रगतिशील दुग्ध उत्पादक सदस्यों, तीन महिला दुग्ध उत्पादक सदस्यों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर डेयरी प्रबन्धक राजेन्द्र उदावत ने दुग्ध की महत्ता, गुणवत्ता, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन एवं समिति संचालन सम्बन्धी जानकारी दी।
कनिष्ठ प्रबन्धक रमेश चन्द्र शर्मा ने संघ की ओर से प्रदत्त सुविधाओं के बारे में बताया। संचालक मण्डल सदस्य मूलचन्द गुर्जर मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता प्रधान घीसीदेवी ने तथा विशिष्ठ अतिथि उप प्रधान मधुसुदन
पारीक थे।
Published on:
02 Jun 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
