Video : करोड़ों रुपया खर्च करने पर भी अलवर 364वें स्थान पर, शर्मसार हुआ अलवर
शहर की सफाई पर साल में करोड़ों रुपया खर्च करने के बावजूद सुधार की बजाए हालत पहले से और अधिक बदतर हो गए हैं। केन्द्र सरकार के वर्ष 2014 के सर्वेक्षण में अलवर 345वें स्थान पर था और अब 364वें पायदान पर घिसट गया है।