29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने रुकवाया बेटी का बाल विवाह, मामा करने जा रहा था भानजी की शादी

थाना क्षेत्र के पाटनिया गांव में नाबालिग बेटी की शादी उसी के पिता ने रुकवाया, यह शादी लड़की के मामा द्वारा की जा रही थी

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Ban child marrige in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

थाना क्षेत्र के पाटनिया गांव में नाबालिग बेटी की शादी उसी के पिता ने रुकवाया। यह शादी लड़की के मामा द्वारा की जा रही थी। पिता की शिकायत पर मंगरोप थाना पुलिस ने मामा को पाबंद किया।

मंगरोप।

थाना क्षेत्र के पाटनिया गांव में नाबालिग बेटी की शादी उसी के पिता ने रुकवाया। यह शादी लड़की के मामा द्वारा की जा रही थी। पिता की शिकायत पर मंगरोप थाना पुलिस ने मामा को पाबंद किया।

READ: अवैध सम्बंधों के चलते साथी की हत्या, 18 साल बाद हत्थे चढ़ा आरोपित

सहायक उप निरक्षक कहैयालाल मीणा ने बताया कि कासीराम जी खेडा निवासी दूदा गुर्जर ने शाहपुरा एसडीएम के यहां एक परिवाद दिया। परिवाद में बताया कि उसकी सात वर्षीय नाबालिग बेटी का मामा पटानिया निवासी राजू गुर्जर 29 अपैल के दिन शादी कर रहा है। पिता ने विवाह रुकवाने की गुहार की। जिस पर मंगरोप थाना पुलिस हरकत में आई और मामा राजू गुर्जर को भानजी की शादी नही करवाने को लेकर पाबंद करवाया।

READ: चेंज मेकर महाभियान: राजनीति से भ्रष्टाचार खत्म करने की शपथ के साथ नव दांपत्य जीवन की शुरुआत

एसडीएम ने आधा दर्जन लोगों को किया पाबंद

कोटड़ी थाना क्षेत्र के चावंडिया में एक ही परिवार के तीन पुरुष व तीन महिलाओं को बाल विवाह की सूचना पर उपखंड अधिकारी ने बाल विवाह नही करने के लिए पाबंद किया। थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि चावंडिया के देवी लाल जाट व उसकी पत्नी गीता देवी जाट, गोपाल जाट व उसकी पत्नी जैना देवी,गणेश लाल जाट एवं उसकी पत्नी सीता देवी जाट को उनके अपने चार बच्चे बच्चियों का बाल विवाह कराने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर सभी छह लोगों को बाल विवाह नहीं करने के लिए नोटिस दिया गया एवं नोटिस कि इतला पर सभी लोगों को उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह के समक्ष पेश किया गया।

जहां से सभी को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। शिकायत के अनुसार देवीलाल व गीता देवी अपनी लड़की 12 वर्षीय बेटी की शादी करवाना चाह रहे थे। वहीं गोपाल लाल व जैना देवी भी अपनी 17 वर्षीय बेटी एवं 16 वर्षीय बेटे की शादी करवाना चाह रहे थे । इसी तरह गणेश लाल व सीतादेवी 11 वर्षीय बेटी की शादी करवाना चाह रहे थे। सभी लड़के और लड़कियों की शादी रुकवाने की कार्रवाई पुलिस ने जरिए नोटिस करते हुए उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें सभी को पाबंद कर दिया गया।

Story Loader