26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलपुरा के ग्रामीणों ने थाने में घुसकर दीवान व सिपाही को पीटा, वैन में तोड़फोड़, सात गिरफ्तार

ग्रामीणों ने शक्‍कगढ़ थाने पर धावा बोल द‍िया तथा एक कांस्टेबल व दीवान के साथ मारपीट की

2 min read
Google source verification
beat the Dewan and the constable in bhilwara

beat the Dewan and the constable in bhilwara

अमरगढ़।

कस्बे के निकट गुरुवार देर रात बाइक पर सवार 4 व्यक्तियों को वैन में सवार लोगों ने रुकवा कर मारपीट कर पर्स में रखे सात हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने आरोपितों को छोड़ने से गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शक्‍कगढ़ थाने पर धावा बोल द‍िया तथा एक कांस्टेबल व दीवान के साथ मारपीट की। जिसमें मौके पर माहौल गरमा गया। मौके पर आस—पास के थानों से जाप्ता बुलाया गया। इसके बाद ग्रामीण भाग गए। पुलिस इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

READ: ये है सुल्तान और सम्राट भैंसा, रोज चाहिए फल और दस लीटर दूध का नाश्ता, करते हैं लाखों की कमाई

जानकारी के अनुसार दलपुरा गांव के करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने शक्करगढ़ थाने में घुसकर दीवान व कास्टेबल से मारपीट की तथा वहां खड़ी वैन के काच तोड़ दिए। इस घटना के बाद वहां माहौल गरमा गया। जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर प्रतिहार व आस पास के थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में दलपुरा गांव में दबिश देकर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

READ: जीप व ट्रेलर भिड़ंत में चार लोगों की मौत, दो घायल

दलपुरा गांव में महिलाओं ने विरोध जताते हुए पुलिस का रास्ता रोकने की कोशिश की। गौरतलब है कि बीती रात दलपुरा गांव में गुरुवार देर रात बाइक पर सवार 4 व्यक्तियों को वैन में सवार लोगों ने रुकवा कर मारपीट कर पर्स में रखे सात हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल ने आरोपितों को छोड़ने से गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद शुक्रवार को करीब दो दर्जन लोग शंकरगढ़ थाने पहुंचे और वहां मिले दीवान भैरूलाल व कांस्टेबल नारायण के साथ मारपीट की।